बॉलीवुड के कबीर सिंह की रियल लाइफ पत्नी मीरा राजपूत ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो दुनिया भर की माओं से एक सवाल पूछती नजर आ रही हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या दुनिया भर के मांओ को अपने बेटों के ऐसी हरकतों का सामना करना पड़ता है या ऐसा केवल मेरे साथ हुआ है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड के कबीर सिंह की रियल लाइफ पत्नी मीरा राजपूत ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो दुनिया भर की माओं से एक सवाल पूछती नजर आ रही हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या दुनिया भर के मांओ को अपने बेटों के ऐसी हरकतों का सामना करना पड़ता है या ऐसा केवल मेरे साथ हुआ है। दरअसल हम आपको बताते है कि ऐसा उन्होंने क्यों पूछा है मीरा तैयार होने के लिए मेकअप करने वाली थीं लेकिन उनका मेकअप स्पंज गायब था।
जब वह उसे खोजने लगीं तो उनके बेटे जैन कपूर के स्विमिंग पूल में पड़ा हुआ मिला। मीरा दिखाती हैं कि मेकअप स्पंज को काट दिया गया है। वीडियो में मीरा कहती हैं कि आज मैं अपने लाइव के लिए तैयार होने वाली थी लेकिन मुझे मेरा मेकअप स्पंज नहीं मिल रहा था। अंदाजा लगाइए कि मुझे वह कहां मिला? इसके बाद वह बेटे के स्विमिंग पूल के पास जाती हैं और मेकअप स्पंज उठाती हैं। मीरा कहती हैं कि यह मुझे इस हालत में मिला। यह मेरा बेटा है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- कवि सुरेंद्र शर्मा ने कपिल शर्मा पर कसा तंज,कहा- उन्हें नहीं आता हंसाना , 3-4 लोगों की होती है जरूरत
इसके साथ मीरा कैप्शन में लिखती हैं कि क्या यह आप में से किसी के साथ हुआ है या मैं केवल एक ही हूं? मीरा के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- सभी मांओं के साथ ऐसा होता है। मैं आपको समझ सकती हूं। एक अन्य ने लिखा- मांओं की जिंदगी। वहीं एक यूजर ने कहा कि यह एक मां की जिंदगी का हिस्सा है। कई यूजर्स ने अपना किस्सा भी बताया।