HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. भारत की कोरोना वैक्सीन के उपयोग की मेक्सिको ने दी हरी झंडी

भारत की कोरोना वैक्सीन के उपयोग की मेक्सिको ने दी हरी झंडी

मेक्सिको के संघीय आयोग ने भारत में बनी कोवैक्सीन के उपयोग की आपात अनुमति प्रदान कर दी है। यह जानकारी मेक्सिको के विदेश मंत्री मारसेल इबराड ने दी। उन्होंने बताया कि भारत में बनी कोरोना वायरस की वैकसीन के उपयोग की अनुमति का फैसला बहुत उचित समय पर लिया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के संघीय आयोग ने भारत में बनी कोवैक्सीन के उपयोग की आपात अनुमति प्रदान कर दी है। यह जानकारी मेक्सिको के विदेश मंत्री मारसेल इबराड ने दी। उन्होंने बताया कि भारत में बनी कोरोना वायरस की वैकसीन के उपयोग की अनुमति का फैसला बहुत उचित समय पर लिया गया है।

पढ़ें :- Shefali Jamwal Mrs. Universe America : शेफाली जामवाल ने जीता मिसेज यूनिवर्स अमेरिका का टाइटल,खुद को बताया 'पृथ्वी की संतान'

उन्होंने ट्विटर पर कहा कि मेक्सिको में कोविड-19 के टीकाकरण को व्यापक बनाया जा रहा है। मेक्सिको में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के शुरुआत में बुजुर्गों और चिकित्साकर्मियों को प्राथमिकता दी गयी थी। अब तक 90 लाख से अधिक लोगों को यह टीका लगाया जा चुका है।

टीकाकरण अभियान का व्यापक अभियान फरवरी के दूसरे पखवाड़े में शुरू किया गया। मेक्सिको में पांच तरह की कोविड-19 की वैक्सीन लगायी जा रही हैं। इनमें कुछ विदेश से खरीदी गयी हैं और कुछ स्थानीय स्तर पर विकसित की गयी हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...