Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सचिव का ट्रांसफर नहीं कर रही है मोदी सरकार, सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर पहुंची केजरीवाल सरकार

सचिव का ट्रांसफर नहीं कर रही है मोदी सरकार, सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर पहुंची केजरीवाल सरकार

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग मामले पर फैसला आने के बाद दिल्ली सरकार (Delhi Government) एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सामने सर्विसेज विभाग के सचिव के ट्रांसफर का मुद्दा उठाया गया है। शुक्रवार को केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने आरोप लगाया है कि केंद्र अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं करने दे रहा है। दिल्ली सरकार ने CJI के समक्ष कहा कि केंद्र सरकार (Center Government) के सर्विसेज विभाग के सचिव का ट्रांसफर नहीं कर रहा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सीजेआई (CJI) ने दिल्ली सरकार से कहा है कि वो अगले हफ्ते बेंच का गठन करेंगे।

पढ़ें :- Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट ने जानिए किन शर्तों पर दी सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत

बता दें कि बीते 11 मई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आदेश दिया था कि अधिकारियों की पोस्टिंग व ट्रांसफर का अधिकार दिल्ली सरकार के पास होगा। इसके बाद केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने विभाग के सचिव बदल दिया है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के सर्विसेज विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Services Department Minister Saurabh Bhardwaj) ने सेवा सचिव बदलवे का आदेश जारी कर दिया। इसमें आशीष मोरे (Ashish More) सो सर्विसेज सचिव पद से हटाया गया। उनकी जगह पर अनिल कुमार सिंह को सर्विसेज के नए सचिव बनाए गए हैं। वह 1995 के आईएएस अधिकारी हैं और जल बोर्ड के सीईओ भी रह चुके हैं।

इसी ट्रांसफर पर एक बार फिर दिल्ली में टकराव देखने को मिला। यह टकराव उस वक्त सामने आया, जब उससे कुछ देर पहले ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आदेश जारी किया था। आशीष मोरे के ट्रांसफर को एलजी दफ्तर की तरफ से अवैध बताया गया। दिल्ली एलजी सचिवालय और सेवा विभाग के सूत्रों ने दावा किया है कि सचिव सेवा का ट्रांसफर अवैध, मनमाना और निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन किये बिना है। सूत्रों ने दावा किया है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले की आधिकारिक प्रति आने से पहले मंत्री के आदेश आ गए थे। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने फैसला सुनाते हुए स्पष्ट रूप से कहा था कि पुलिस, पब्लिक ऑर्डर और लैंड का अधिकार केंद्र के पास ही रहेगा।

Advertisement