HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मोदी-शाह संसद सुरक्षा मसले पर सदन में बोलने के जगह सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करके संसद का कर रहे हैं अपमान : कपिल सिब्बल

मोदी-शाह संसद सुरक्षा मसले पर सदन में बोलने के जगह सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करके संसद का कर रहे हैं अपमान : कपिल सिब्बल

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Rajya Sabha MP Kapil Sibal) ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) संसद की सुरक्षा (Security of Parliament) उल्लंघन से जुड़े मसले पर सदन में बोलने के जगह सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करना संसद का “अपमान” है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में सेंधमारी मामले में विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress leader Adhir Ranjan Chaudhary) ने एक दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से पूरे मामले में संसद में आकर बयान देने की बात कही। तो वहीं राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Rajya Sabha MP Kapil Sibal) ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) संसद की सुरक्षा (Security of Parliament) उल्लंघन से जुड़े मसले पर सदन में बोलने के जगह सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करना संसद का “अपमान” है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का निजी संपत्तियों के अधिग्रहण को लेकर बड़ा फैसला, कहा- सरकार इन्हें नहीं ले सकती

बता दें कि पिछले हफ्ते 13 दिसंबर को सत्र के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से लोकसभा सदन में कूद गए थे, इस मुद्दे पर विपक्षी दलों के कई सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से बयान देने की मांग की, जबकि कई विपक्षी सांसद तो उनके इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर, सरकार की ओर से यह कहा गया है कि संसद परिसर में सुरक्षा की जिम्मेदारी लोकसभा सचिवालय की है और वह स्पीकर के निर्देशों का पालन कर रही है।

संसद में बयान नहीं दे रहे पीएम मोदी : कपिल सिब्बल

सोशल मीडिया X पर अपने एक पोस्ट में, पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल ने कहा कि 13 दिसंबर को संसद में हुई सेंधमारी पर पीएम (नरेंद्र मोदी), अमित (शाह)… संसद का सामना करने की जगह ये दोनों लोग सार्वजनिक रूप से अपनी बातें रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह संसद का अपमान है। उन्होंने आगे कहा कि आपकी शब्दावली में यह आपके संस्थागत शिष्टाचार में नहीं आता है।

बीते दिनों अमित शाह (Amit Shah)ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि संसद की सुरक्षा उल्लंघन एक गंभीर मसला है और लोकसभा स्पीकर ने मामले पर संज्ञान लिया है। साथ ही गृह मंत्री ने विपक्ष पर इस मसले पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में चूक हुई है और इसकी जांच के लिए एक समिति गठित कर दी गई है।समिति अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

पीएम मोदी ने इंटरव्यू में घटना का किया जिक्र

इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने एक हिंदी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि जांच एजेंसियां संसद में सुरक्षा उल्लंघन की घटना की जांच कर रही हैं और कड़े कदम भी उठा रही हैं। साथ ही इसके पीछे के लोगों और उनके उद्देश्यों की तह तक जाना भी उतना ही बेहद जरूरी है। अखबार के अनुसार, पीएम ने इस उल्लंघन को दर्दनाक और चिंता का विषय करार दिया है।

पीएम मोदी (PM Modi) ने इस इंटरव्यू में यह भी कहा था कि सामूहिक भावना से समाधान खोजने का प्रयास भी किया जाना चाहिए। सभी को इस तरह के मुद्दे पर झगड़ने से बचना चाहिए।

पढ़ें :- Jharkhand Election 2024: भाजपा की साजिशों से मैं लड़ता रहा हूं और लड़ता रहूंगा...हेमंत सोरेन ने साधा निशाना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...