एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को आप सभी जल्द ही फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) में देखने वाले हैं। वहीं उनके अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) भी मुख्य भूमिका में हैं।
Bollywood news: एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को आप सभी जल्द ही फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) में देखने वाले हैं। वहीं उनके अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) भी मुख्य भूमिका में हैं।
कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर आउट हो गया है और अब अनन्या अपनी इस अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला सॉन्ग ‘डूबे’ (Doobey) का मोशन वीडियो शेयर किया है जो आप यहाँ देख सकते हैं। इस मोशन पोस्टर में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- PATTUDALA Trailer OUT: अजित कुमार की 'विदामुयार्ची' ट्रेलर रिलीज, त्रिशा बतौर हीरोइन के रूप में आएंगी नजर
आप देख सकते हैं अभिनेत्री ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, ‘वाइब चेक- फॉलिंग इन लव’। ये गाना 24 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।’ इस मोशन पोस्टर में दीपिका और सिद्धांत की केमिस्ट्री साफ दिख रही हैं। एक मशहूर वेबसाइट की रिपोर्ट को माने तो अनन्या ने कुछ समय पहले ही यह बताया था कि, ‘उनकी डायरेक्टर शगुन बत्रा से पहली मुलाकात कैसी रही।’
उन्होंने कहा कि, ‘शगुन से मेरी मीटिंग बहुत फनी थी। उनके बारे में सुनकर मैंने उनसे मिलने से पहले पोलिश और स्वीडिश फिल्में देखी। उनसे मिलकर मुझे लगा कि वो बहुत शांत और मेरे टाइप के हैं। वो अपने अभिनेताओं को जिस तरह का स्पेस देते हैं वो काबिले तारीफ है।’