HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Mouni Roy को नहीं मिली एयरपोर्ट के अंदर एंट्री, वजह जान रह जाएंगे दंग

Mouni Roy को नहीं मिली एयरपोर्ट के अंदर एंट्री, वजह जान रह जाएंगे दंग

छोटे पर्दे की नागिन यानी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) जल्द 'द वर्जिन ट्री' में नजर आएंगी। इस मूवी में मौनी के अलावा संजय दत्त, पलक तिवारी, सनी सिंह, आसिफ खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी। ये फिल्म इस साल के आखिर में रिलीज होगी। इस बीच अब मौनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी परेशान नजर आ रही है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

छोटे पर्दे की नागिन यानी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) जल्द ‘द वर्जिन ट्री’ में नजर आएंगी। इस मूवी में मौनी के अलावा संजय दत्त, पलक तिवारी, सनी सिंह, आसिफ खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी। ये फिल्म इस साल के आखिर में रिलीज होगी। इस बीच अब मौनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी परेशान नजर आ रही है।

पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने

बुधवार सुबह मौनी रॉय को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद उनके होश उड़ गए। दरअसल, एक्ट्रेस खुद को एयरपोर्ट पहुंच गई, लेकिन अपने साथ पासपोर्ट ले जाना भूल गई। सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस वीडियो को साझा किया है, जिसमें मौनी ब्लू और व्हाइट कलर के को-ओर्ड सेट में नजर आईं।

उन्होंने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेस से कंप्लीट किया। मौनी ने एयरपोर्ट पर आकर पैपराजी के लिए पोज भी दिए, लेकिन जब चेकिंग के लिए मौनी आगे गईं तो उनके पास पासपोर्ट ही नहीं था। वह अपने बैग में पासपोर्ट छानती नजर आईं।


काफी बार बैग में पासपोर्ट देखने के बाद एक्ट्रेस का अहसास हुआ की वह उसे घर की भूल आई है। बस फिर क्या था पासपोर्ट के एंट्री गेट पर खड़ी CISF ने उन्हें एंट्री देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि बिना पासपोर्ट के वह अंदर नहीं जा सकती। ऐसे में एक्ट्रेस थोड़ी परेशान और उदास नजर आई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...