HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. MP Datia Crime News: दतिया में जानवर चराने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 5 लोगों की मौत, कई घायल

MP Datia Crime News: दतिया में जानवर चराने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 5 लोगों की मौत, कई घायल

MP Datia Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया जिले (Datia) में बुधवार (13 सितंबर) को दो पक्षों के बीच विवाद में गोलीबारी हुई और पांच लोगों की जान चली गयी। इस गोलीबारी में पांच अन्य घायल हुए हैं। यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर पंचायत बुलाई गई थी। पुलिस के मुताबिक, घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

By Abhimanyu 
Updated Date

MP Datia Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया जिले (Datia) में बुधवार (13 सितंबर) को दो पक्षों के बीच विवाद में गोलीबारी हुई और पांच लोगों की जान चली गयी। इस गोलीबारी में पांच अन्य घायल हुए हैं। यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर पंचायत बुलाई गई थी। पुलिस के मुताबिक, घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

पढ़ें :- भोपाल के जंगल में कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड में काले खजाने का खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेड़ा गांव में दांगी और पाल समाज से जुड़े दो परिवारों के बीच दो दिन पहले भी जानवर खेत में घुसने और भगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। जिसको लेकर बुधवार (13 सितंबर) को पंचायत बुलाई गई थी। इस दौरान दोनों पक्षों के प्रकाश दांगी और प्रीतम पाल के बीच बहस खूनी संघर्ष में बदल गयी और गोलीबारी में दोनों पक्षों के पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इससे पहले यह विवाद पुलिस थाने तक भी पहुंचा था।

बता दें कि दतिया राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का विधानसभा क्षेत्र है। इस घटना पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। कानून व्यवस्था संभालने वाले गृह मंत्री के गृह जिले दतिया में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत का दिल दहलाने वाला समाचार मिला है। दतिया के रेड़ा गांव की ये घटना बताती है कि कमीशन और भ्रष्टाचार की व्यवस्था ने कानून और व्यवस्था में आम आदमी का भरोसा खत्म कर दिया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...