HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. हार्दिक पांड्या के लिए मुंबई इंडियंस ने इस महंगे खिलाड़ी की दी कुर्बानी! 17.5 करोड़ के प्लेयर को RCB से किया ट्रेड

हार्दिक पांड्या के लिए मुंबई इंडियंस ने इस महंगे खिलाड़ी की दी कुर्बानी! 17.5 करोड़ के प्लेयर को RCB से किया ट्रेड

Hardik Pandya Returns to Mumbai Indians : आईपीएल 2024 सीजन से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के लिए रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने का फ्रेंचाइजी टीमों के पास कल रविवार को आखिरी मौका था। ऐसे में सभी 10 टीमों की ओर से रविवार शाम तक रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गयी। इस लिस्ट में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रिटेन किए किया। जिसके बाद हार्दिक के मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में वापसी के कयासों पर विराम लगता नजर आ रहा था। हालांकि, मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या की वापसी को लेकर बड़ा दांव खेला है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Hardik Pandya Returns to Mumbai Indians : आईपीएल 2024 सीजन से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के लिए रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने का फ्रेंचाइजी टीमों के पास कल रविवार को आखिरी मौका था। ऐसे में सभी 10 टीमों की ओर से रविवार शाम तक रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गयी। इस लिस्ट में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रिटेन किए किया। जिसके बाद हार्दिक के मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में वापसी के कयासों पर विराम लगता नजर आ रहा था। हालांकि, मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या की वापसी को लेकर बड़ा दांव खेला है।

पढ़ें :- ICC T20I Ranking Update: गेंदबाजी में अर्शदीप ने लगाई लंबी छलांग, ऑलराउंडर्स में हार्दिक का जलवा; जानें ताजा रैंकिंग का हाल

ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के साथ ट्रेड कर लिया है। इसके लिए टीम ने अपने एक महंगे खिलाड़ी को आरसीबी से ट्रेड किया है। दरअसल, गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने जब अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की तो ऐसा लग रहा था कि गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पंड्या को बरकरार रखा है, लेकिन बाद में एक मोड़ सामने आया, जिससे पता चला कि मुंबई इंडियंस ने उन्हें टाइटन्स के साथ ट्रेड किया था। हार्दिक को अपनी टीम में शामिल करने के लिए, मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को आरसीबी के साथ पूर्ण नकद सौदे में ट्रेड किया।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) से पहले 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जिससे उन्हें 15.25 करोड़ रुपये का पर्स मिला। लेकिन, हार्दिक को ट्रेड करने के लिए, उन्हें 15 करोड़ रुपये जुटाने की आवश्यकता थी, जिससे नीलामी के लिए उनके पास सीमित पैसा रह गया। ग्रीन को ट्रेड करके मुंबई ने अपना पर्स बढ़ाया है और हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में शामिल किया हैं।

लीग के नियमों का पालन करते हुए इस रिप्लेसमेंट का विवरण (Replacement Details) आईपीएल को बताया जाएगा। इसके अतिरिक्त, एक आपसी समझौते के आधार पर, हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) से ट्रांसफर रेट का 50% तक प्राप्त करने की तैयारी है। ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस से ट्रेड करने के बाद गुजरात टाइटंस को 15 करोड़ रुपये की अतिरिक्त ट्रांसफर फीस मिलेगी। आपसी समझौते से संचालित यह लेनदेन, हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटन्स से रिप्लेसमेंट रेट का 50% तक का हकदार भी बनाएगा।

आईपीएल के नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों की ट्रेडिंग विंडो (Trading Window) सीज़न के समापन के एक महीने बाद खुलती है और अगली नीलामी से एक सप्ताह पहले तक एक्टिव रहती है। 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी के साथ, वर्तमान ट्रेडिंग विंडो 12 दिसंबर को बंद होने वाली है।

पढ़ें :- हार्दिक पांड्या ने इंस्टग्राम पर प्रेमानंद महाराज का शेयर किया मोटिवेशनल वीडियो, जानिए वजह

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...