HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मुजफ्फरनगर: किसान महापंचायत में शामिल हुईं प्रियंका गांधी, मोदी सरकार से पूछे सवाल

मुजफ्फरनगर: किसान महापंचायत में शामिल हुईं प्रियंका गांधी, मोदी सरकार से पूछे सवाल

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. यही नहीं, उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कई सवाल पूछे. प्रियंका ने कहा कि 90 दिनों से लाखों किसान बॉर्डर पर शांति से बैठकर संघर्ष कर रहे हैं, 215 किसान शहीद हुए. बॉर्डर को ऐसा बनाया गया जैसे देश की सीमा हो. किसानों को देशद्रोही, आतंकवादी, परजीवी, आंदोलनजीवी कहा गया. मेरा मनाना है कि हमारे देश का हृदय किसान है.

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे कहा कि मोदी जी ने आपके सामने आकर हर चुनाव में ये वादा किया था कि गन्ने का भुगतान आपको दिया जाएगा. मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि क्या आपको मिला? उन्होंने कहा था कि आपकी आमदनी दोगुनी होगी. क्या आपकी आमदनी दोगुनी हुई? बता दें कि प्रियंका गांधी देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आईं. उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम होगी, उस दिन को ‘अच्छा दिन’ घोषित कर दें.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...