लोकसभा (Lok Sabha) में लंबी बहस के बाद महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) बुधवार शाम को पास हो गया। लोकसभा (Lok Sabha) में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' (Nari Shakti Vandan Act) पास हो गया है। इसके पक्ष में 454 वोट पड़े हैं। जबकि इस बिल का विरोध सिर्फ दो लोगों ने किया।
नई दिल्ली। लोकसभा (Lok Sabha) में लंबी बहस के बाद महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) बुधवार शाम को पास हो गया। लोकसभा (Lok Sabha) में ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ (Nari Shakti Vandan Act) पास हो गया है। इसके पक्ष में 454 वोट पड़े हैं। जबकि इस बिल का विरोध सिर्फ दो लोगों ने किया। अब देश की निगाहें राज्यसभा पर लगी हुई हैं।
संविधान संशोधन के लिए सदन की संख्या के दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है। जबकि किसी नॉर्मल बिल को पास कराने के लिए सदन में 50 फीसदी से ज्यादा सदस्य मौजूद होने चाहिए। उसका दो तिहाई बहुमत से उसे पारित किया जाना चाहिए। लेकिन ये संविधान संशोधन विधेयक था, लिहाजा कांग्रेस के साथ अन्य विपक्षी दलों ने भी सरकार का साथ दिया। हालांकि कुछ लोगों ने विरोध जताया, लेकिन सरकार के साथ खड़े दिखाई दिए।