जाब कांग्रसे में जारी घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफ शुरू कर दी है। सिद्धू के इस तारीफ के बाद सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया है। वहीं, सिद्दू ने अपने ट्वीट में कहा था कि, आम आदमी पार्टी यानी 'आप' ने हमेशा उनके विजन को पहचाना।
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रसे में जारी घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफ शुरू कर दी है। सिद्धू के इस तारीफ के बाद सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया है। वहीं, सिद्दू ने अपने ट्वीट में कहा था कि, आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ ने हमेशा उनके विजन को पहचाना।
अब आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है उन्हें बहुत खुशी हुई कि विपक्षी नेता भी उनके काम की तारीफ कर रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि, मुझे बहुत खुशी होती है कि आम आदमी पार्टी इतना अच्छा काम कर रही है कि विपक्षी पार्टियां और नेता भी हमारी तारीफ करते हैं। हमें इससे प्रोत्साहन मिलता है।
दरअसल, केजरीवाल के इस बयान के भी कई राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही सिद्धू कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो जायेंगे।