1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Nawaz Sharif Returns to London : पाकिस्तान छोड़ने को नवाज शरीफ मजबूर! सेना के ऑर्डर पर जाएंगे लंदन

Nawaz Sharif Returns to London : पाकिस्तान छोड़ने को नवाज शरीफ मजबूर! सेना के ऑर्डर पर जाएंगे लंदन

Nawaz Sharif Returns to London : पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) को वापस लंदन लौटना पड़ेगा। पाकिस्तान की सियासत में लगभग 45 साल से सक्रिय रहे नवाज शरीफ को सेना ने हाशिये पर डालने की तैयारी कर ली है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर (Pakistan Army Chief Asim Munir) ने नवाज को जल्द लंदन लौटने के आदेश दिए हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Nawaz Sharif Returns to London : पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) को वापस लंदन लौटना पड़ेगा। पाकिस्तान की सियासत में लगभग 45 साल से सक्रिय रहे नवाज शरीफ को सेना ने हाशिये पर डालने की तैयारी कर ली है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर (Pakistan Army Chief Asim Munir) ने नवाज को जल्द लंदन लौटने के आदेश दिए हैं।

पढ़ें :- शाहबाज शरीफ, बोले- नवाज ही बनेंगे देश के प्रधानमंत्री, चुनाव में धांधली हुई तो निर्दलीयों को इतनी सीट कैसी मिली?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज के करीबी एक भरोसेमंद सूत्र का कहना है कि वे कथित रूप से खराब सेहत का हवाला देकर लंदन वापसी की योजना को जाहिर करेंगे। हालांकि, यह नवाज की राजनीतिक विदाई होने वाली है। नवाज के लंदन लौटने से सेना देश के प्रमुख नेताओं पर अपनी पकड़ और मजबूत कर लेगी। नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ को पंजाब सूबे का मुख्यमंत्री और भाई शहबाज शरीफ के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने के बाद सेना ने उन्हें दो टूक कहा है कि अब उनका परिवार राजनीतिक रूप से व्यवस्थित हो गया है, उन्हें पाकिस्तान से चले जाना चाहिए।

इसके अलावा आम चुनाव में नवाज शरीफ मनशेरा सीट से हार गए थे, लाहौर से 50 हजार वोटों से पिछड़ रहे नवाज को बाद में 80 हजार से विजेता घोषित किया गया। जिससे यह बात स्पष्ट है कि पाकिस्तान में नवाज शरीफ का जनाधार बेहद सिकुड़ गया है। वह इस बात को भली भांति जानते हैं। हाईकोर्ट में लाहौर सीट पर नवाज की जीत के खिलाफ फिर से मतगणना की याचिका दायर की गयी है। ऐसे में नवाज की राजनीतिक विदाई तय मानी जा रही है।

 

पढ़ें :- Pakistan Election Results : रुझानों में इमरान खान की पार्टी PTI आगे, नवाज शरीफ को हार स्वीकार करने की दी सलाह
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...