HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. NC, PDP और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को मजबूर रखा लेकिन भाजपा यहां के युवाओं को मजबूत करेगी : अमित शाह

NC, PDP और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को मजबूर रखा लेकिन भाजपा यहां के युवाओं को मजबूत करेगी : अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर पश्चिम में चुनावी जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने कहा, NC, PDP और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को मजबूर रखा, लेकिन भाजपा यहां के युवाओं को मजबूत करेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu-Kashmir Elections: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर पश्चिम में चुनावी जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने कहा, NC, PDP और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को मजबूर रखा, लेकिन भाजपा यहां के युवाओं को मजबूत करेगी। मैं आज डोगरों की ऐतिहासिक भूमि पर आया हूं। हमारी ‘डोगरी’ को मोदी जी ने राज्य की भाषा बनाने का काम किया है। जो धारा 370 न केवल घाटी बल्कि जम्मू में भी आतंक का कारण बनी थी। उस धारा 370 को समाप्त करने का काम हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।

पढ़ें :- 'बीमा सखी योजना' का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, कहा-हर चीज को वोट बैंक की तराजू पर तोलने वाले लोग आज हैं ब​हुत परेशान

उन्होंने आगे कहा, ये चुनाव पूरी दुनिया बड़े गौर से देख रही है। एक ओर 40 साल तक जम्मू-कश्मीर में फैले आतंक के लिए जिम्मेदार NC, कांग्रेस और PDP हैं। वहीं दूसरी ओर आतंक को पाताल तक दफनाने वाली भाजपा है। जम्मू-कश्मीर में अब कोई आतंकवाद को वापस नहीं ला सकता। जम्मू-कश्मीर में 40,000 लोग मारे गए, इसका जिम्मेदार अब्दुल्ला और नेहरू परिवार है। मैं पूछना चाहता हूं कि उस समय फारुक अब्दुल्ला कहां थे? ये लंदन में गर्मी की छुट्टी मना रहे थे।

ये नजरिए का फर्क है…33 साल के बाद घाटी में सिनेमा हॉल खुले। फारुक साहब 33 साल तक सिनेमा हॉल आपकी वजह से बंद रहे। लाल चौक पर ताजिया का जुलूस, गणपति का जुलूस और कृष्ण जन्माष्टमी भी नहीं मनाई जाती थी। आज लाल चौक पर गणेश चतुर्थी भी मनाई जाती है। अब वहां कोई खतरा नहीं है। अभी-अभी राहुल बाबा यहां आए थे, उन्होंने कहा कि बाहर के लोग यहां शासन करते हैं, उनका मतलब उप-राज्यपाल जी से था। राहुल बाबा को पता होना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा राष्ट्रपति शासन अगर किसी के शासन में रहा तो वो इनकी नानी और पिताजी राजीव गांधी के समय में रहा है।

उन्होंने आगे कहा, ये अब्दुल्ला परिवार कहता है कि अफजल गुरु को फांसी नहीं देनी चाहिए थी। उमर अब्दुल्ला जी साफ-साफ सुन लो, अफजल गुरु को तो फांसी हो गई और कोई भी जो आतंकवाद का प्रयास करेगा, उसका भी वही हश्र होगा।

 

पढ़ें :- Milkipur by-election: क्या मिल्कीपुर उपचुनाव लड़ेगी कांग्रेस, अजय राय ने किया बड़ा दावा

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...