अजित पवार ने कहा था कि, शरद पवार (Sharad Pawar) ही उनकी पार्टी के अध्यक्ष हैं। बताया जा रहा है कि, चुनाव आयोग के समक्ष दायर याचिका में अजित पवार गुट ने दावा किया है कि 30 जून को मुंबई में एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें अजित पवार को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।
NCP President: एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार और अजित पवार के बीच सियासी खींचतान बढ़ती जा रही है। अब अजित पवार गुट ने शरद पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष (NCP National President) के पद से हटाने का दावा किया है। साथ ही अजित पवार को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है। चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में इस बात का दावा किया गया है।
हालांकि, इससे पहले अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा था कि, शरद पवार (Sharad Pawar) ही उनकी पार्टी के अध्यक्ष हैं। बताया जा रहा है कि, चुनाव आयोग के समक्ष दायर याचिका में अजित पवार गुट ने दावा किया है कि 30 जून को मुंबई में एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें अजित पवार को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।
शरद पवार गुट ने भी दी याचिका
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, चुनाव आयोग को 3 जुलाई को जयंत पाटिल (शरद पवार गुट) की तरफ से भी एक चिट्ठी मिली। जिसमें ये कहा गया कि अजित पवार के साथ शपथ लेने वाले 9 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई के लिए याचिका दे दी गई है। ऐसे में केंद्रीय चुनाव आयोग अगर अजित पवार की तरफ से की गई मांग पर कोई सुनवाई करता है तो बिना उनका पक्ष सुने सुनवाई न की जाए।
शरद पवार ने किया ये दावा
वहीं, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जायेगा। जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए, वे हमारे साथ हैं। हम पार्टी का सिंबल किसी को नहीं लेने देंगे।