HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. विपक्षी दलों की बैठक के बीच एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, भाजपा अध्यक्ष बोले-38 दल कल की बैठक में होंगे शामिल

विपक्षी दलों की बैठक के बीच एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, भाजपा अध्यक्ष बोले-38 दल कल की बैठक में होंगे शामिल

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि हमारे 38 सहयोगियों ने कल होने वाली एनडीए बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि, कल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक शाम को आहुत की गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। बेंगलुरु में ​विपक्षी दलों की बैठक चल रही है। विपक्षी दलों की बैठक के बीच एनडीए की भी बैठक कल होने जा रही है। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि हमारे 38 सहयोगियों ने कल होने वाली एनडीए बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि, कल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक शाम को आहुत की गई है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

पिछले 9 सालों में एनडीए का जो डेवलमेंट का एजेंडा है, जो स्कीम्स हैं, जो नीतियां हैं, जो मोदी जी के नेतृत्व में चल रही हैं, इसमें एनडीए के सभी दलों ने रूचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि, आज NDA के प्रति लोगों का रूझान है। ये गठबंधन सत्ता के लिए नहीं है। ये गठबंधन सेवा के लिए है, भारत को मजबूत करने के लिए है।

इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, जहां तक UPA का सवाल है, ये भानुमति का कुनबा है। ये ऐसा गठबंधन है, जिसके पास न तो नेता है और न ही नीयत है, न नीति है और न ही फैसला लेने की ताकत है। यह 10 साल की UPA सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है।

विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे 26 दल
वहीं, बेंगलुरु में चल रही चल रही विपक्षी दलों की बैठक में 26 दलों के शामिल होने की बात कही जा रही है। ऐसे में विपक्षी दल और एनडीए की बैठक में सभी अपनी अपनी ताकत दिखायेंगे। दरअसल, विपक्षी दलों की ये दूसरी बैठक हो रही है। इससे पहले पटना में विपक्षी दल बैठक में शामिल हुए थे।

 

पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...