परिवार वालों ने इसकी जानकारी दी है। अनीश के परिवार वालों ने बताया कि वह शाम को सैर करके घर लौटे तो उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वह घर के बाहर ही जमीन पर गिर पड़े। अनीश को जब घर के अंदर लेकर आए तो उनकी मौत हो चुकी थी।
मुंबई: देश की बहादुर बेटी नीरजा भनोट की बहादुरी की मिसाल आज भी दी जाती है। ‘हीरोइन ऑफ हाईजैक’ नाम से पहचानी जानी वाली नीरजा ने अपनी जान की परवाह किए बिना 360 विमान यात्रियों की जान बचाई थी। दरअसल, हाल ही में उनके परिवार से दुखभरी खबर सामने आई है। नीरजा के छोटे भाई अनीश भनोट का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है।
आपको बता दें, परिवार वालों ने इसकी जानकारी दी है। अनीश के परिवार वालों ने बताया कि वह शाम को सैर करके घर लौटे तो उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वह घर के बाहर ही जमीन पर गिर पड़े। अनीश को जब घर के अंदर लेकर आए तो उनकी मौत हो चुकी थी। अनीश ने बहन नीरजा के निधन के बाद एक किताब लिखी थी जो भारत में बेस्ट सेलर साबित हुई थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Cyber Fraud : नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अकाउंटेंट से 2 करोड़ 8 लाख रुपये की साइबर ठगी, मंत्री के बेटे का फोटो लगाकर किया ये मैसेज, जानें मामला
वहीं नीरजा भनोट के भाई के निधन पर बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने दुख व्यक्त किया है। सोनम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनीश भनोट के साथ एक तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ओम शांति, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे अनीश भनोट।’
आपको बता दें 23 वर्षीय नीरजा भनोट ने 360 विमान यात्रियों की जान बचाई थी। उनकी बायोपिक भी बनाई गई थी जिसमें सोनम कपूर ने नीरजा का किरदार निभाया था। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। सोनम की एक्टिंग ने एक बार फिर से नीरजा भनोट टो लोगों के दिलों में जिंदा कर दिया था। इस फिल्म के लिए सोनम नेशनल अवाॅर्ड से भी सम्मानित किया गया था।