Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. गर्मियों के एलोवेरा जूस के सेवन से नही होता है कोई रोग

गर्मियों के एलोवेरा जूस के सेवन से नही होता है कोई रोग

By प्रिया सिंह 
Updated Date

गर्मी का मौसम जैसे ही दस्तक देता है शरीर में कई तरह की बीमारियां प्रवेश करने लगती हैं। इस मौसम में तेज सिर दर्द से लेकर डिहाइड्रेशन, फटी त्वचा और पेट की समस्या होने लगती है। इस मौसम में कुछ भी खाने पीने का मन नही करता है। लेकिन एलोवेरा जूस रिफ्रेशिंग भी और आपके मूड को बेहतर बना सके। ऐसे में एक ही ड्रिंक है जो इन सभी चीजों को पूरा करता है  एलोवेरा जूस। गर्मीं के मौसम में यदि कुछ ठंडा-ठंडा पीने को मिलता है तो कितना तरोताज़ा लगता है।

पढ़ें :- fenugreek tea: डायबिटीज के मरीज जरुर पीएं ये चाय, कंट्रोल होगी शुगर

कहा जाता है कि गर्मियों के मौसम में एलोवेरा जूस से बेहतर ड्रिंक और कोई हो ही नहीं सकता है। चिलचिलाती धूप के कारण कई लोगों को सिर दर्द की समस्या हो जाती है। ऐसे में एलोवेरा जूस काफी लाभकारी होता है।  एलोवेरा जूस को रोज नियमित रूप से सुबह खाली पेट पीने से सिर दर्द की हर तरह की समस्या से राहत मिलती है। अगर पेट साफ न हो तो शरीर कई समस्याओं की चपेट में आ जाता है। अगर आप रोजाना एलोवेरा जूस का सेवन करेंगे तो आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगी।

एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने के अलावा इसका जूस पीने से भी कई फायदे होते हैं। यह चेहरे को बेदाग बनाता है और त्वचा में चमक लाता है।

 

पढ़ें :- Problem of mouth ulcers: जीभ और मुंह के छालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपचार, तुरंत मिलेगी आराम
Advertisement