HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जम्मू कश्मीर के विकास और शांति को अब कोई नहीं छीन सकता : अमित शाह

जम्मू कश्मीर के विकास और शांति को अब कोई नहीं छीन सकता : अमित शाह

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के दौरे के आखिरी दिन गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) श्रीनगर में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कश्मीर के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं कि यहां की विकास की योजनाओं और शांति को कोई छीन नहीं सकता।

By शिव मौर्या 
Updated Date

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के दौरे के आखिरी दिन गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) श्रीनगर में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कश्मीर के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं कि यहां की विकास की योजनाओं और शांति को कोई छीन नहीं सकता।

पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू

पीएम (PM Modi) के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) का विकास तेजी से आगे बढ़ेगा। इस प्रक्रिया में किसी को भी बाधा नहीं डालने दिया जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि बहुत लोगों ने सवाल उठाए थे कि 370 हटने के बाद कश्मीरियों की जमीन छीन जाएगी पर किस गांव में लोगों की जमीन छीन गई।

यह बात सच नहीं है। ये लोग विकास को बांध कर रखना चाहते हैं, अपनी सत्ता को बचाकर रखना चाहते हैं। 70 साल से जो भ्रष्टाचार किया है उसको चालू रखना चाहते हैं। 70 साल का भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए यह कदम उठाया गया है। अमित शाह ने कहा कि, आज मैं कश्मीर के युवाओं से अपील करने आया हूं कि जिन्होंने आपके हाथ में पत्थर पकड़ाए थे, उन्होंने आपका क्या भला किया?

जिन्होंने आपके हाथ में हथियार पकड़ाए थे, उन्होंने आपका क्या भाला किया? वह लोग आपसे सिर्फ पाकिस्तान की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि फारुख साहब ने भारत सरकार को पाकिस्तान से बात करने की सलाह दी… मैं घाटी के युवाओं से बात करना चाहता हूं। मैंने घाटी के युवाओं के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। घाटी, जम्मू और नए बने लद्दाख का विकास पाक़ीज़ा मकसद से उठाया गया है कदम है।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...