बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों सांतवें आसमान पर हैं, क्योंकि उनका नया सॉन्ग डांस मेरी रानी रिलीज (Song Dance Meri Rani Released) होते ही धमाल मचा रहा है। दरअसल, हाल ही में सॉन्ग के प्रमोशन के दौरान पैपराजी ने नोरा को कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर एक्ट्रेस का मजेदार रिएक्शन देखते ही बनता है।
Bollywood news: बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों सांतवें आसमान पर हैं, क्योंकि उनका नया सॉन्ग डांस मेरी रानी रिलीज (Song Dance Meri Rani Released) होते ही धमाल मचा रहा है। दरअसल, हाल ही में सॉन्ग के प्रमोशन के दौरान पैपराजी ने नोरा को कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर एक्ट्रेस का मजेदार रिएक्शन देखते ही बनता है।
आपको बता दें, नोरा फतेही (Nora Fatehi) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) अपना लेटेस्ट सॉन्ग डांस मेरी रानी (Song Dance Meri Rani) को प्रमोट करने साथ निकले थे। तभी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। नोरा और गुरु रंधावा को अपने कैमरों में कैद करने के दौरान पैपराजी ने नोरा को ‘नोरा पाजी’ बोल दिया।
नोरा पाजी सुनकर खुद नोरा भी हंसने लगती हैं और पैपराजी का इस बात के लिए शुक्रिया अदा करती हैं कि कम से कम उन्होंने नोरा को नोरा बहन जी नहीं कहा। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पैपजारी नोरा से कहते हैं- रानी जी, राजी सेंटर। तभी गुरु रंधावा नोरा को ज्वॉइन करते हैं तो पैपराजी कहते हैं- नोरा प्राजी। यह सुनकर गुरु रंधावा पूरा टाइम हंसते रहते हैं और कहते हैं – कहां से लाते हो यह सब। यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- असल जिंदगी के नायकों के साथ Varun Dhawan ने मनाया आर्मी डे, वायरल हुई तस्वीर
इसके बाद एक पैपराजी नोरा को ‘नोरा पाजी’ कह देते हैं। इसपर नोरा रिएक्शन देते हुए कहती हैं- शुक्र है कम से कम तुमने बहन जी नहीं कहा। गुरु रंधावा ने पैपराजी संग अपने मस्ती-मजाक का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं। फैंस को भी यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है और वो वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।