एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है, लेकिन 20 साल की तुनिशा से पहले पिछले 5 सालों में फिल्मों और सीरियल्स की अभिनेत्रियों और अभिनेताओं अपनी जान लें चुके हैं.
Actress committed suicide in 2022: एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है, लेकिन 20 साल की तुनिशा से पहले पिछले 5 सालों में फिल्मों और सीरियल्स की अभिनेत्रियों और अभिनेताओं अपनी जान लें चुके हैं.
आपको बता दें, 2021 में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को हिला दिया था और पूरी इंडस्ट्री के काम करने के तरीके पर सवालिया निशान लग गये थे.
सुशांत की मौत के बाद और पहले भी कई और कलाकारों उसके बाद इस सभी कलाकारों ने आत्महत्या की पर इन कलाकारों की ज्यादातर की आत्महत्या का कारण प्रेम संबंध ही थे. आइए जानते हैं इन कलाकारों ते बारे में जिन्होंने इस साल अपने प्रेम प्रसंगों के चलते आत्महत्या की.
वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) 2022 में इंदौर में टीवी सीरियलों में काम करने वाली वैशाली ने भी आत्महत्या की. सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपना डेब्यू करने वाली वैशाली में ढेर सारे टीवी सीरियलों में काम किया. लेकिन अपनी निजी जिंदगी में उनका एक प्रेम प्रसंग उनकी मौत का कारण बन गया. इनके पूर्व बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी उसका कथित आरोपित निकला और तूनिशा की तरह वो भी उसकी मौत का कारण बना.
बांग्ला इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और सीरियल मोन माने ना में मुख्य भूमिका निभाने वाली 25 साल की पल्लवी डे की मौत का भी उनका प्रेम संबंध ही था. मई 2022 में कोलकाता में पल्लवी ने खुदकुशी की और उनके परिवार के अनुसार इस मौत की वजह पल्लवी का बॉयफ्रेंड सागनिक चक्रवर्ती था.
मजूमदार पल्लवी की मौत के बाद ही बांग्ला इंडस्ट्री की एक और एक्ट्रेस बिदिशा (Bidisha) ने भी इसी साल आत्महत्या की. इस मौत की वजह भी कथित तौर एक टूटा हुआ रिश्ता ही था और उनके बॉयफ्रेंड अभिनव बेरा का नाम भी आया.
बिदिशा की एक और दोस्त ने मंजूषा जो बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी थी और सीरियल काँची में काम किया था. उन्होंने भी इसी साल अपनी जान ले ली. वजह मानसिक तनाव भी बतायी गई जो शायद उनकी पर्सनल लाइफ या फिर कामकाज की टेंशन हो, लेकिन मंजूषा के दोस्तों ने दावा किया की वजह उनके प्रेम संबंध ही थे. मंजूषा की मौत के बाद ही कोलकाता की एक और मॉडल सरस्वती दास ने भी 2022 में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी थी.
23 साल की उड़िया सीरियल केमिती कहीबी कहा से मशहूर हुई अभिनेत्री रश्मिरेखा ओझा ने भी जून 2022 को भुवनेश्वर में खुदकुशी की. रश्मि के परिवार ने कथित तौर पर रश्मि के बॉयफ्रेंड संतोष पात्रा को उसकी मौत का जिम्मेदार बताया .
इससे पहले भी प्रत्युषा बनर्जी , कुशल पंजाबी , प्रेक्षा मेहता , समीर शर्मा , जिया ख़ान, सेजल शर्मा और कुलजीत रंधावा ने भी आत्महत्या की थी. इस सबकी मौत की वजह या तो प्रेम संबंध या फिर काम को लेकर मानसिक तनाव ही था.