Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राहुल गांधी ने अब ट्रेन के स्लीपर कोच में बिलासपुर से रायपुर तक किया सफर, जानी यात्रियों से उनकी समस्याएं

राहुल गांधी ने अब ट्रेन के स्लीपर कोच में बिलासपुर से रायपुर तक किया सफर, जानी यात्रियों से उनकी समस्याएं

By संतोष सिंह 
Updated Date

बिलासपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे है। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नया अंदाज देखने को मिला है। उन्होंने बिलासपुर से रायपुर तक 117 किलोमीटर तक का सफर किया। बिलासपुर में हुए कांग्रेस के आवास सम्मेलन में शामिल होने के बाद राहुल बिलासपुर से इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) के स्लीपर कोच में सवार हुए। वे शाम करीब पौने छह बजे रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) पहुंचे।

पढ़ें :- रायबरेली की जनता राजनीतिक चेतना हमेशा मजबूत रही है, जिसके चलते यहां के नेता जनता के प्रति सदैव जवाबदेह रहे : प्रियंका गांधी

इस दौरान ट्रेन में उनके साथ सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और प्रभारी कुमारी सैलजा भी थीं। राहुल ने ट्रेन में सामान्य यात्रियों की तरह सफर किया और घूम-घूमकर लोगों से भी मिले और उनकी समस्याओं की जानकारी ली।

पढ़ें :- राहुल गांधी ने बताई एक वोट की ताकत, बोले-आपका एक वोट संविधान, वंचितों के हक़,भागीदारी और आरक्षण की करेगा रक्षा

इससे पहले सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि एक नया मुद्दा उठ गया है। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जहां भी जाते हैं ओबीसी वर्ग की बात करते हैं। कांग्रेस पार्टी के पास हर जाति के लोगों का डाटा है। केंद्र सरकार के पास भी है, लेकिन नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  वह डाटा देश को नहीं दिखाना चाहते। मैं सेंसेक्स पर भाषण दिया जैसे कास्ट सेंस की बात करता था। कैमरा दूसरी तरफ मोड़ दिया जाता था। मैंने एक आंकड़ा निकाला। हिंदुस्तान की सरकार को एमपी नहीं चलाते हैं, हिंदुस्तान की सरकार को सेक्रेटरी और कैबिनेट सेक्रेटरी चलते हैं। कोई भी योजना बनती है जो 90 सेक्रेटरी है हिंदुस्तान के सरकार के, हर मिनिस्ट्री में वह योजना को डिजाइन करते हैं कि कितना पैसा कहां पर जाएगा वह डिसाइड करते हैं।

देश में दो रिमोट कंट्रोल की राजनीति

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी (BJP) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरी तरफ भी रिमोट कंट्रोल है। बीजेपी (BJP)  रिमोट कंट्रोल (Remote Controlled) को चोरी-छिपे दबाती है। हमने कैमरा के सामने में रिमोट कंट्रोल (Remote Controlled)  दबाया। पीएम नरेंद्र मोदी चोरी चुपके कंट्रोल दबाते हैं, जैसे रिमोट दबता है एक तरफ अदानी को मुंबई का एयरपोर्ट मिल जाता है। जब दोबारा दबाते हैं अदाणी को रेलवे का कांट्रैक्ट मिल जाता है। फिर दबाते हैं इंफ्रास्ट्रक्चर मिल जाता है, तो देश में दो रिमोट कंट्रोल चल रहा है। यह एक मेरा जो सबके सामने चलता है, हम इसे दबाते हैं तो किसानों के खाते में पैसा चला जाता है। 2500 क्विंटल धान में मिलता है। अंग्रेजी स्कूल खुलते हैं, लेकिन बीजेपी दबाती है तब पब्लिक सेक्टर प्राइवेट हो जाता है। आपका जल, जंगल, जमीन उनके छुपे बटन से अडानी के हवाले हो जाता है।

Advertisement