Indian Railways : अगर आप ट्रेन (Train) से सफर करने की सोंच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए किसी झटके से कम नहीं है। अब आपको ट्रेन में सफर करते समय खाने के लिए एक्सट्रा पेमेंट (Extra Payment) करना पड़ेगा। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ट्रेन में मिलने वाले खाने के मूल्यों में भारी बढ़ोत्तरी कर दी है।
Indian Railways : अगर आप ट्रेन (Train) से सफर करने की सोंच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए किसी झटके से कम नहीं है। अब आपको ट्रेन में सफर करते समय खाने के लिए एक्सट्रा पेमेंट (Extra Payment) करना पड़ेगा। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ट्रेन में मिलने वाले खाने के मूल्यों में भारी बढ़ोत्तरी कर दी है।
मोदी सरकार ने दिया महंगाई का एक और गिफ्ट
अब ट्रेन में खाना ऑर्डर करने पर चुकाने होंगे ज्यादा रुपए
• रोटी: 3 रुपए से 10 रु. की हुई
• समोसा: 8 रु. से 10 रु.
• ब्रेड पकौड़ा: 10 रु. से 15 रु.
• सैंडविच: 15 रु. से 25 रु.
• बर्गर: 40 से 50 रु.
• मसाला डोसा: 40 से 50 रु. का हुआ— Congress (@INCIndia) February 22, 2023
पढ़ें :- कांग्रेस 24 दिसंबर को 'बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च' का करेगी आयोजन, गृहमंत्री अमित शाह को घेरने के लिए बनाई ये योजना
कांग्रेस (Congress) पार्टी ने बुधवार को ट्वीट कर मोदी सरकार (Modi Government) को कटघरे में खड़ा किया है। पार्टी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government At The Center)ने जनता को महंगाई का एक और गिफ्ट दिया है। रोटी 3 रुपए से 10 रु. की हुई । समोसा: 8 रु. से 10 रु. । ब्रेड पकौड़ा: 10 रु. से 15 रु. । सैंडविच: 15 रु. से 25 रु.। बर्गर: 40 से 50 रु. । मसाला डोसा: 40 से 50 रु. का हुआ।