हरियाणा के नूंह जिले (Nuh district of Haryana) में ब्रजमंडल यात्रा (BrajMandal Yatra)के दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। वाहनों में आग लगा दी गई है। इसके अलावा पुलिस थाने और सरकारी कार्यालय में भी आग लगाने के साथ तोड़फोड़ की सूचना है। कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच रही है।
हरियाणा । हरियाणा के नूंह जिले (Nuh district of Haryana) में ब्रजमंडल यात्रा (BrajMandal Yatra)के दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। वाहनों में आग लगा दी गई है। इसके अलावा पुलिस थाने और सरकारी कार्यालय में भी आग लगाने के साथ तोड़फोड़ की सूचना है। कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम से कई गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नूंह में नलहड शिव मंदिर गए हुए थे। यात्रा जैसे ही शिव मंदिर के पास पहुंची, उसी दौरान पथराव किया गया। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों के जय श्रीराम की जयकार करते ही मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध करने लगे। इसके अलावा पुलिस थाने और सरकारी कार्यालय में भी आग लगाने के साथ तोड़फोड़ की सूचना है। कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच रही है। वहीं, नलहड़ शिव मंदिर में करीब 5000 लोग अभी भी फंसे हुए हैं।
रियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। वाहनों में आग लगा दी गई है। इसके अलावा पुलिस थाने और सरकारी कार्यालय में भी आग लगाने के साथ तोड़फोड़ की सूचना है। कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच रही है। अभी हालत काबू में नहीं है। यह यात्रा गुरुग्राम से शुरू हुई थी और नूंह जा रही थी। इसमें विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। यात्रा नूंह के नलहड़ मंदिर पहुंची थी। यहां से यात्रा फिरोजपुर झिरका के झीर मंदिर जा रही थी, तभी उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंकने और पथराव शुरू कर दिया था।
इसी के बाद से हलात बेकाबू हो गए हैं। नूंह के बाद हिंसा जिले के अन्य हिस्सों में भी फैलती जा रही है। नगीना के बडकली चौक पर विशेष समुदाय के युवकों ने दुकानों पर पथराव किया है। वाहनों में तोड़फोड़ की है। फिरोजपुर झिरका में आंबेडकर चौक पर एक बाइक को आग लगा दी। जिले में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। इसके अलावा पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है।
हरियाणा: मेवात के नूंह में विश्व हिंदू परिषद के काफिले पर पथराव, मचा हड़कंप
मेवात के नूंह में विश्व हिंदू परिषद के काफिले पर पथराव हुआ है। इसके जवाब में परिषद कार्यकर्ताओं ने भी पत्थर चलाए। pic.twitter.com/US1rgKLEcWपढ़ें :- Lal Krishna Advani : अयोध्या में लाल कृष्ण आडवाणी के लिए होगी विशेष व्यवस्था, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे शामिल
— santosh singh (@SantoshGaharwar) July 31, 2023
कई इलाकों में फैली हिंसा
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है और और कई जगहों से छिटपुट घटनाओं की खबरें आ रही हैं। नूंह के नगीना कस्बे में उपद्रवियों ने एक आयल मिल में आग लगा दी। वहीं, गांव सिगार में हिंदू परिवार के लोगों पर पथराव किये जाने की सूचना है। ये उपद्रव सोहना तक पहुंच गया है। वहां भी उपद्रवियों ने एक गाड़ी में आग लगा दी।
यह था यात्रा का पूरा रूट
बता दें कि आज सोमवार को नलहड़ महादेव मंदिर से शुरू होकर यह यात्रा श्रृंगार मंदिर, पुनहाना पर समाप्त होनी थी। इस दौरान यह माता नूह स्थित मनसा देवी मंदिर पहुंचती। इसके बाद झीर मंदिर, फिरोजपुर झिरका पहुंच कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन व जलाभिषेक किया जाता। यहां से यात्रा पुनहाना के श्रृंगार मंदिर पर जाकर समाप्त हो जाती। इस यात्रा को लेकर पुलिस ने भी कड़े इंतजाम किए थे। लेकिन यह इंतजाम नाकाफी साबित हुए।
मंदिर में जुटे हुए हैं हिंदू पक्ष के लोग
जानकारी के अनुसार, जहां बवाल हुआ है वहां एक ही रोड है। पूरी रोड पर कहीं मुस्लिम पक्ष ने तो कहीं हिंदू पक्ष ने तोड़ फोड़ और आगजनी की है। इसके साथ ही खेतों से पथराव भी हुआ है। बवाल की वजह से यहां तमाम कार और तम बसें फंसी हुई हैं। हिन्दुओ को ऐसी खबर मिल रही है कि मुस्लिम खेतो से होते हुए मंदिर को घेर सकते है इसलिए हिन्दू संगठन भी डंडे और बोतल इकट्ठी कर रहे है।
‘हम तुम्हारे साथ सेवियां खाएंगे, तुम हमारे साथ होली खेलना’
मंदिर के अंदर विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि तुम्हारे पूर्वज पहले हिन्दू थे जो अन्याय तुम्हारे साथ हुआ वो हिन्दुओ के साथ करने का मत सोचो। ज्ञानवापी और मथुरा हिन्दू को दे दो फिर हमारी मोहब्बत देखना हम ईद की सेवियां तुम्हारे साथ खाएंगे तुम हमारे साथ होली खेलना।