वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेल रही है।अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 272 रन बनाए। ऐसे में अब भारत को जीत के लिए 273 रन बनाने हैं। वहीं, भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार शुरूआत की है।
ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेल रही है।अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 272 रन बनाए। ऐसे में अब भारत को जीत के लिए 273 रन बनाने हैं। वहीं, भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार शुरूआत की है।
भारतीय टीम के कप्तान शानदार फॉर्म में हैं और जमकर चौके-छक्के बरसा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है। इस मैच में 22 रन बनाते ही रोहित ने वनडे विश्व कप में हजार रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने विश्व कप की 19 पारियों में हजार रन पूरे किए। इसी के साथ इस टूर्नामेंट में सबसे कम पारियों में हजार रन पूरे करने के मामले में डेविड वॉर्नर की बराबरी की।
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, इस मैच में उतरने से पहले रोहित शर्मा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए तीन छक्के की जरूरत थी। भारतीय पारी के आठवें ओवर में नवीन उल हक की गेंद पर छक्का लगाकर रोहित ने गेल को पीछे छोड़ दिया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था। बता दें कि, रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का 53वां अर्धशतक रहा।
रोहित शर्मा ने जड़ा पहला शतक
अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने वनडे विश्व कप का अपना पहला शतक जड़ा है। रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है। इस समय ईशान किशन और रोहित शर्मा की तूफानी पारी के चलते टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
अफगानिस्तानः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।