वनडे विश्व कप में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
ODI World Cup IND vs NZ: वनडे विश्व कप में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए। भारत ने इस स्कोर का पीछा करते हुए अच्छी शुरूआत की। रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। हालांकि, रोहित शर्मा 40 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। शुभमन गिल 31 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर 29 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला। विराट कोहली के 95 रन के साथ टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल की। भारत के विश्व कप में ये लगातार पांचवीं जीत है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंडः डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।