महाराष्ट्र के नागपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति पत्नी ने अपनी मैरिज एनिर्वर्सिरी को सेलिब्रेट किया और फिर शादी के जोड़े में ही आत्महत्या कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र के मार्टिननगर इलाके में पति पत्नी ने अपनी शादी की 26 वीं सालगिरह के दिन दूल्हा और दूल्हन की तरह तैयार हुए सेलिब्रेट किया और खूब जश्न मनाने के बाद मौत को गले लगा लिया।
पढ़ें :- Video-सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ी सुरक्षा, बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास, जानें पूरी अपडेट
इससे पहले उन्होंने वाट्सएप स्टेस पर आत्महत्या के पीछे वजह लिख कर छोड़ी हैं। पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जरीपटका थाना के वरिष्ठ निरीक्षक अरुण क्षीरसागर ने बताया कि मृतक दंपत्ति जेरील डासमोन ऑस्कर मॉनफ्रीक और जेरील मॉनफीक की कोई संतान नही थी। साथ बी लंबे समय से बेरोजगार थे। 7 जनवरी 2025 को उनकी सालगिरह के मौके पर दोनो ने अपनी शादी का जोड़ा पहना।
एक वीडियो बनाया और उसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड किया। इसके बाद उन्होंने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।