HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. केवल नरेंद्र मोदी जी ही कर सकते हैं एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की रक्षा : अमित शाह

केवल नरेंद्र मोदी जी ही कर सकते हैं एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की रक्षा : अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, कांग्रेस की सरकारों के समय इन्होंने दिल्ली के दामाद को खुश करने के लिए हरियाणा के किसानों की भूमि कौड़ियों के भाव दे दी और बड़े-बड़े भ्रष्टाचार किए। उस वक्त हुड्डा साहब की सरकार में डीलरों और दामाद का दबदबा था और भ्रष्टाचारियों का दबदबा था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Haryana Elections: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के टोहान में परिवर्तन सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, भाजपा कैसे शासन करती है, उसका सबसे अच्छा उदाहरण हमारा ये हरियाणा है। हरियाणा में पहले दो दलों की सरकारें आती थी और जाती थी। एक दल आता था तो भ्रष्टाचार बढ़ता था और दूसरा आता था तो गुंडागर्दी बढ़ती थी। दोनों में परिवरवाद और जातिवाद चरम सीमा पर था। पहली बार भाजपा ने पूरे हरियाणा की सरकार बनाई है।

पढ़ें :- क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेज़ी से बढ़ने के कारण हज़ारों किराना स्टोर हो रहे हैं बंद ,छोटे कारोबारियों की सुरक्षा जरूरी : राहुल गांधी

उन्होंने कहा, कांग्रेस, दलित विरोधी पार्टी है। कांग्रेस के समय में यहां 2005 में गोहाना कांड हुआ, 2010 में मिर्चपुर कांड हुआ। कांग्रेस ने ‘Not Found Suitable’ करके नौकरी के आरक्षण से लोगों को वंचित रखने का काम किया। कांग्रेस ने हमेशा दलित नेताओं का अपमान करने के काम किया। चाहे अशोक तंवर हो या बहन कुमारी शैलजा हो, इन सबका अपमान कांग्रेस ने किया है। जब तक कांग्रेस की सरकार नहीं गई, तब तक बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न नहीं मिला। जबकि भाजपा ने अंबेडकर जी की याद में पंचतीर्थ बनाए और संविधान दिवस मनाने की घोषणा की।

अभी-अभी राहुल गांधी अमेरिका में बोले हैं कि ‘विकास हो जाने के बाद आरक्षण की जरूरत नहीं है, विकास होने के बाद हम आरक्षण हटा लेंगे।’ मैं आपसे कहना चाहता हूं कि एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की रक्षा केवल नरेन्द्र मोदी जी कर सकते हैं। राहुल गांधी कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर कहते हैं कि हम धारा 370 को वापस लाएंगे, सारे आतंवादियों को छोड़ देंगे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि राहुल बाबा आप तो क्या, आपकी तीसरी पीढ़ी भी आ जाए, तो धारा 370 वापस नहीं आएगी। ये अब इतिहास बन चुकी है।
आपके नाना के समय धारा 370 ने कश्मीर पर सवालिया निशान लगाया था। नरेन्द्र मोदी जी ने वो सवालिया निशान हटाने का काम किया है, अब वो वापस नहीं आ सकता है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, कांग्रेस की सरकारों के समय इन्होंने दिल्ली के दामाद को खुश करने के लिए हरियाणा के किसानों की भूमि कौड़ियों के भाव दे दी और बड़े-बड़े भ्रष्टाचार किए। उस वक्त हुड्डा साहब की सरकार में डीलरों और दामाद का दबदबा था और भ्रष्टाचारियों का दबदबा था। इस डीलर और दामाद वाली सरकार को समाप्त करने का काम अब भाजपा की सरकार ने किया है। 10 साल तक हमने यहां हर गांव का विकास किया है। अगले 5 साल के लिए फिर आशीर्वाद दीजिए, ऊपर मोदी जी आ गए हैं, नीचे भी भाजपा की सरकार बना दीजिए। ये डबल इंजन सरकार हरियाणा को देश का नंबर 1 राज्य बनाएगी।

 

पढ़ें :- भाजपा ने बिजली जैसी जनता की बुनियादी ज़रूरत को पैसे ‘जेनरेशन’ की मशीन मान लिया : अखिलेश यादव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...