पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की दूसरी लहर थमती नहीं दिख रही है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ा दिया है। बता दें कि इससे पहले 16 मई को राज्य में लॉडाउन का फैसला लिया गया था जो 30 मई तक चलना था।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की दूसरी लहर थमती नहीं दिख रही है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ा दिया है। बता दें कि इससे पहले 16 मई को राज्य में लॉडाउन का फैसला लिया गया था जो 30 मई तक चलना था। अब इसे फिर आगे बढ़ा दिया गया है।
ममता बनर्जी ने पाबंदियों को बढ़ाए जाने का ऐलान करते हुए लोगों से सहयोग की अपील भी की। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने यह भी अपील की कि इसे लॉकडाउन न कहें। ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में कोरोना के मामले घट रहे हैं। अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन लागू नहीं किया जा रहा है। बता दें कि गुरुवार को सुबह पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,000 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 153 लोगों की मौत हुई है। अब तक संक्रमण के कुल मामले 13 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक राज्य में कोरोना के चलते अब तक 14,827 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगाल में फिलहाल 1,23,377 एक्टिव केस मौजूद हैं, जो यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना से अब तक 11,79,999 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं टीकाकरण की बात करें तो राज्य में 1 करोड़ 35 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। हालांकि पश्चिम बंगाल की उत्तर प्रदेश से तुलना करें तो सूबे में 62,271 एक्टिव केस मौजूद हैं।