HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारत में ODI वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान ने फंसाया पेंच! अब आईसीसी के सामने रखीं ये नयी शर्तें

भारत में ODI वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान ने फंसाया पेंच! अब आईसीसी के सामने रखीं ये नयी शर्तें

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के आयोजन को लेकर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच विवाद सुलझने के बाद साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) को लेकर तस्वीर साफ होने की उम्मीद जताई जा रही थी।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के आयोजन को लेकर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच विवाद सुलझने के बाद साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) को लेकर तस्वीर साफ होने की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस मामले में पेंच फंसा रखा है। इस बीच पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी (PCB chairman Najam Sethi) के ताजा बयान ने सबको चौंका दिया है।

पढ़ें :- ICC Champions Trophy 2025 : 'हाइब्रिड मॉडल' पर ही होगी चैम्पियंस ट्रॉफी, ICC की लगी मुहर, यहां खेले जाएंगे भारत के मुकाबले

दरअसल, पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी (PCB chairman Najam Sethi) ने कहा है कि वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistani cricket team) भारत जाएगी या नहीं यह पाकिस्तान की सरकार (Government of Pakistan) की मंजूरी पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मामले में बीसीसीआई और पीसीबी (BCCI and PCB) दोनों में से कोई भी फैसला नहीं ले सकता। इसमें दोनों देशों की सरकारों का फैसला ही निर्भर करता है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार यह तय करेगी कि पाकिस्तान की टीम (Pakistani cricket team) भारत खेलने जाएगी या नहीं। यदि वह खेलने जायेंगे तो कहां पर खेल सकते हैं और कहां नहीं। नजम सेठी के इस बयान के बाद अब आईसीसी (ICC) के लिए भी भारत मेज आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का आधिकारिक शेड्यूल का एलान करना अभी आसान नहीं होगा।

 

पढ़ें :- भारत से पहले पाकिस्तान खुद कर देगा चैंपियंस ट्रॉफी का बायकॉट? पूर्व पाक कप्तान का बड़ा बयान
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...