HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Papaya Health Benefits : रसदार पपीता सेहत के लिए गुणकारी है, असरदार दवा की तरह काम आता है

Papaya Health Benefits : रसदार पपीता सेहत के लिए गुणकारी है, असरदार दवा की तरह काम आता है

खाने में मीठा और पौष्टिक पपीते में ​कई बीमारियों का इलाज छिपा है।  पपीते सभी मौसम में मिलते है। इस फल के अंदर काले बीज होते है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Papaya Health Benefits : खाने में मीठा और पौष्टिक पपीते में ​कई बीमारियों का इलाज छिपा है।  पपीते सभी मौसम में मिलते है। इस फल के अंदर काले बीज होते है।पपीते के बीज खाने से कई बीमारियों से मिलती है। इनकी पत्तियों का इस्तेमाल भी स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए किया जा सकता है।  आइए  जानते हैं कि पपीता की पत्तियों का उपयोग किन रोगों में किया जा सकता है।

पढ़ें :- What are antioxidants: शरीर के लिए बेहद जरुरी होता है एंटीऑक्सीडेंट, जानें कितने होते हैं इसके प्रकार

पपीते के पत्तों का सेवन ब्लड में प्लेटलेट्स बढ़ाने का काम करता है। वहीं ये डेंगू जैसी बीमारी में एक असरदार दवा की तरह काम आता है।

पपीते के बीज चर्बी गलाने का काम बखूबी करते हैं। क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है। जो फैट को बढ़ने से रोकने का काम करते हैं।

इसके बीज सर्दी जुकाम में भी राहत दिलाने का काम करते हैं। इसको खाने से पुरानी बीमारियों से भी राहत मिलती है। यह हार्ट के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है। इसके फाइबर ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने का काम करते हैं।

 

पढ़ें :- यह तो बहुत छोटी सी दिक्कत है समझ कर जरा भी नजरअंदाज न करें पैरों की सूजन, हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...