संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के पहले दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का हालचाल जाना। पीएम मोदी ने जब सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की तबीयत के बारे में पूछा, तब उन्होंने पीएम से मणिपुर पर ही सवाल कर दिया।
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के पहले दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का हालचाल जाना। पीएम मोदी (PM Modi) ने जब सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की तबीयत के बारे में पूछा, तब उन्होंने पीएम से मणिपुर पर ही सवाल कर दिया।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि ‘मेरा हाल तो ठीक है, मणिपुर ठीक नहीं है।’ उन्होंने पीएम से कहा कि मणिपुर की हालत ठीक नहीं है। इसपर सदन में चर्चा होनी चाहिए। पीएम और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के बीच इस बातचीत के बारे में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Congress MP Adhir Ranjan Chowdhary) ने बताया कि यह एक प्रथागत मुलाकात थी। सत्र के पहले दिन पीएम सभी सांसदों का हाल पूछते हैं।
अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) ने बताया कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने प्रधानमंत्री से मणिपुर पर सदन में चर्चा की अपील की। कहा कि ‘मुझे लगता कि पीएम को उनसे ऐसे सवाल की उम्मीद नहीं थी। बकौल कांग्रेस सांसद चौधरी ‘पीएम मोदी इससे अचंभित हो गए और बोले ठीक है, मैं देखूंगा। विपक्ष लगातार मणिपुर हिंसा (Manipur violence) पर चर्चा की मांग कर रहा था। आज सदन में इसको लेकर हंगामा भी हुआ। विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बेंगलुरु से विपक्षी की मीटिंग अटेंड कर लौट रहे थे, जब उनकी फ्लाइट को भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। पीएम को इस बारे में जानकारी मिली तो वह हाल पूछने पहुंच गए। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मणिपुर हिंसा (Manipur violence) पर एक वीडियो जारी कर केंद्र सरकार से सवाल पूछा था।
सोनिया ने की मणिपुर पर चर्चा की मांग
चौधरी ने कहा कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) से कहा कि वह मणिपुर मुद्दे पर सदन में चर्चा चाहती हैं। चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने सोनिया गांधी से शायद इस बात की कल्पना नहीं की होगी। पीएम मोदी (PM Modi) ने सोनिया की बात सुनने के बाद कहा कि ठीक है, हम इसे देखेंगे। गौरतलब है कि संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हुआ है। ऐसे में मणिपुर घटना पर सोनिया की मांग एक तरह से विपक्ष की मांग हुई।