संसद का विशेष सत्र (Parliament Special Session) आगामी 18 सितंबर से शुरू हो रहा है। 18 से 22 सितंबर के बीच होने वाले संसद के विशेष सत्र के लिए भाजपा (BJP) ने पार्टी के सांसदों को एक लाइन का व्हिप जारी किया है।
नई दिल्ली। संसद का विशेष सत्र (Parliament Special Session) आगामी 18 सितंबर से शुरू हो रहा है। 18 से 22 सितंबर के बीच होने वाले संसद के विशेष सत्र के लिए भाजपा (BJP) ने पार्टी के सांसदों को एक लाइन का व्हिप जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सभी सांसदों को विशेष सत्र के दौरान अहम विधायी मुद्दों पर चर्चा और सरकार के पक्ष का समर्थन करने के लिए मौजूद रहना होगा।
बता दें कि केंद्र सरकार (Central Government) ने अब तक इस विशेष सत्र (Special Session) को लेकर एजेंडे को लेकर खुलासा नहीं किया है, जिसको लेकर विपक्ष लगातार नाराजगी जता रहा है। इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने विशेष सत्र (Special Session) से ठीक एक दिन पहले 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक (All-Party Meeting) बुलाई है।