HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Pathaan Box office Collection : फिल्म ‘पठान’ का 12वें दिन भी तूफानी कलेक्शन रहा जारी

Pathaan Box office Collection : फिल्म ‘पठान’ का 12वें दिन भी तूफानी कलेक्शन रहा जारी

Pathaan Box office Collection : फिल्म 'पठान' (Film 'Pathan') 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही फिल्म धमाकेदार कमाई करने में लगी है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म का जलवा देश से लेकर विदेश तक फिल्म पठान (Film 'Pathan')  ने अपनी धाक जमा रखी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Pathaan Box office Collection : फिल्म ‘पठान’ (Film ‘Pathan’) 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही फिल्म धमाकेदार कमाई करने में लगी है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म का जलवा देश से लेकर विदेश तक फिल्म पठान (Film ‘Pathan’)  ने अपनी धाक जमा रखी है।

पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल

फिल्म को रिलीज के 12 दिन बाद भी लोगों में जमकर इसे देखने का क्रेज है। अभी भी बड़ी तादाद में लोग पठान को देखने के लिए उत्सुक हैं। फिल्म पठान (Film ‘Pathan’)  ने अब तक शानदार कमाई की है। सभी को फिल्म पसंद भी आ रही है, जिसके चलते आज भी लोग इसे देखने के लिए उतावले रहते हैं।

दूसरे वीकेंड भी बंपर कमाई

बता दें कि फिल्म ‘पठान’ (Film ‘Pathan’)  ने दूसरे वीकेंड पर करीब 27.50 करोड़ की कमाई की है और ‘पठान’ का कुल नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box office Collection) 62-63 करोड़ के आस-पास रहा है। फिल्म पठान (Film ‘Pathan’)  400 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर चुकी है। इसके साथ ही पठान सबसे तेजी से 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। बाहुबली 2 और केजीएफ 2 (हिंदी वर्जन) ने अपने 15 वें और 23 वें दिन 400 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, लेकिन पठान ने इससे भी कम समय में इस आकंडे को पार कर लिया है।

पठान कर रही तूफानी कलेक्शन

पढ़ें :- अंबानी की पार्टी में कियारा आडवाणी हुई ट्रोल, लोग बोले दीपिका बनने की कोशिश क्यों कर रही

बता दें कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म पठान (Film ‘Pathan’)  में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John abraham) ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। साथ ही पठान कई दमदार फिल्मों को पछाड़ते हुए तूफानी कलेक्शन करने में लगी हुई है।

चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर किंग खान ने की वापसी

इसके साथ ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने पठान के जरिए चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर बतौर लीड वापसी की है और वह साल 2018 में आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में दिखे थे। इसके साथ ही इन चार सालों में उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रॉकेट्री’ जैसी फिल्मों में कैमियो किया और बतौर लीड उन्होंने पठान से धमाकेदार वापसी की हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...