HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Petrol diesel: 12 दिन बाद पेट्रोल की कीमत पर लगा ब्रेक, जानिए आज क्या है कीमत…

Petrol diesel: 12 दिन बाद पेट्रोल की कीमत पर लगा ब्रेक, जानिए आज क्या है कीमत…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी आने से रविवार को घरेलू बाजार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 12 दिनों के बाद वृद्धि पर ब्रेक लग गया। आज इनकी कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर 90.58 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 37 पैसे चढ़कर 80.97 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया था।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

आपको बता दें, तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अनुसार आज इन दोनों ईंधन की कीमतें स्थिर है। देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर चल रहे हैं। कुछ शहरों में तो यह 100 रुपए के स्तर को भी पार कर चुका है।

नया साल पेट्रोलियम ईंधनों के लिए अच्छा नहीं रहा है। नए साल के पहले 2 माह में पेट्रोल 6.77 रुपए महंगा हो गया। पेट्रोल के साथ ही डीजल की कीमत भी रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है। नए साल में डीजल 7.10 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...