नई दिल्ली: बॉलीवुड के सबसे चर्चित और हॉट कपल का नाम लिया जाये तो सबसे पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का नाम आएगा। इनकी जोड़ी इंडिया मे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से चर्चित है। दरअसल, हाल ही में एक मैगजीन शूट के इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने अपने निजी जीवन से जुड़े से बातें शेयर कीं।
हाल ही में एक मैगजीन शूट के इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने अपने निजी जीवन से जुड़े से बातें शेयर कीं। एक ओर जहां उन्होंने निक और अपने उम्र गैप के बारे में बात की.. वहीं, फैमिली प्लानिंग पर कहा कि, वह एक या दो नहीं कई सारे बच्चे करना चाहती हैं।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 दिसंबर 2018 को शादी की थी और उसी समय से दोनों के उम्र में 10 के फासले को लेकर बातें हो रही हैं। अब प्रियंका ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- मुदस्सर खान के घर खुशियों ने दी दस्तक, पत्नी रिया ने नन्ही परी को जन्म
निक के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा, “जब निक मेरे साथ होते हैं तो मैं काफी कंफर्टेबल महसूस करती हूं। मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जैसी भी रहूं, लोग मेरे बारे में जो सोचें, मैं एक लड़की हूं जो अपनी जिंदगी बेस्ट तरीके से जीना चाहती है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि निक जोनस जैसा पार्टनर मुझे मिला।”
View this post on Instagram
पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया में कंगारू और कोआला के बीच क्रिसमस मन रही सोनाक्षी, पति संग शेयर की तस्वीरें
वहीं, फैमिली प्लानिंग की बात पर प्रियंका ने हंसते हुए कहा, मुझे ढेर सारे बच्चे चाहिए। उतने बच्चे चाहिए, जितने मैं कर सकती हूं.. शायद एक पूरी क्रिकेट टीम.. 11 बच्चे..