HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नए भवन में इस दिन से शुरू होगी संसद के विशेष सत्र की कार्यवाही, जानिए तारीख

नए भवन में इस दिन से शुरू होगी संसद के विशेष सत्र की कार्यवाही, जानिए तारीख

संसद के विशेष सत्र की शुरूआत 18 सितंबर से होने जा रही है। संसद के विशेष सत्र की शुरूआत से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि संसद के विशेष सत्र की शुरूआत पुराने भवन से होगी लेकिन गणेश चतुर्थी के मौके पर 19 सितंबर को नए संसद भवन में संसद की पहली कार्यवाही होगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र की शुरूआत 18 सितंबर से होने जा रही है। संसद के विशेष सत्र की शुरूआत से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि संसद के विशेष सत्र की शुरूआत पुराने भवन से होगी लेकिन गणेश चतुर्थी के मौके पर 19 सितंबर को नए संसद भवन में संसद की पहली कार्यवाही होगी। मीडिया रिपोर्ट के जरिए इसको लेकर दावा किया गया है। बता दें कि, बीते 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया था।

पढ़ें :- मोदी सरकार इस कार्यकाल में राज्यसभा में नहीं हासिल कर सकेगी बहुमत, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले BJP के 30 सदस्य होंगे रिटायर

18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र
बता दें कि, केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक बुलाया है। सत्र के पहले दिन की कार्रवाई पुराने संसद भवन से शुरू होगी। कहा जा रहा है कि, पुराने संसद भवन में 18 सितंबर को कामकाज का आखिरी दिन होगा। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन संसद को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा और वहीं से काम शुरू होगा। बताया जा रहा है कि, नए संसद भवन में कामकाज शुरू होने के बाद पुरानी इमारत को ‘म्यूजियम ऑफ डेमोक्रेसी’ में बदल दिया जाएगा।

जानिए कब रखी गई थी नए संसद भवन की नींव
बता दें कि, नए संसद भवन का शिलान्यास 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। संसद के नवनिर्मित भवन को गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है।

 

पढ़ें :- भाजपा सांसद के अमर्यादित शब्दों पर बढ़ा सियासी पारा, दानिश अली ने लिखा लोकसभा स्पीकर को पत्र
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...