Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. क्रिकेटर पूनम यादव के भतीजे के हत्यारे गिरफ्तार, मौत से पहले पीड़ित का वीडियो वायरल, भय से कांपते हुए बताई दरिंदो की क्रूरता

क्रिकेटर पूनम यादव के भतीजे के हत्यारे गिरफ्तार, मौत से पहले पीड़ित का वीडियो वायरल, भय से कांपते हुए बताई दरिंदो की क्रूरता

By संतोष सिंह 
Updated Date

मैनपुरी। यूपी (UP) के मैनपुरी जिले (Mainpuri District)में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पूनम यादव (International cricketer Poonam Yadav) के भतीजे की हत्या के मामले का एक वीडियो सामने आया है। इसमें पीड़ित भय से कांपते हुए अपने साथ घटी घटना बयां कर रहा है। हालांकि पुलिस ने नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी मंगलवार को एएसपी राहुल मिठास (ASP Rahul Mithas) ने दी है। उन्होंने बताया कि पीटने में इस्तेमाल डंडा और पाइप बरामद कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें :- यूपी में 11 बजे तक 26.12 फीसदी मतदान,संभल में अव्वल तो बरेली में सबसे कम वोटिंग

 

मामला घिरोर थाना क्षेत्र (Ghiror Police Station Area) के गांव मऊआहार कल्होर का है। गांव निवासी राघवेंद्र की हत्या हुई है। कुरावली थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी उसकी रिश्तेदार बिंदू देवी ने अपने घर रुपये के लेनदेन की बात करने के लिए बुलाया था। वहां राघवेंद्र  (23)  को बंधक बनाकर डंडा और लोहे के पाइप से पीटा। मरणासन्न हालत में जीटी रोड के पास फेंककर भाग गए।

पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसमें उसकी पुत्री केशर, भूरे उर्फ सारनाथ निवासी नगला खेड़ा कुरावली और अंकुर शाक्य निवासी गांव जिरौली (Village Jirauli) थाना बिछवां (Thana Bichwan) शामिल थे। फिरोजाबाद से आगरा ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद कुरावली थाने में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। देर रात दबिश देकर पुलिस ने आरोपियों बिंदू देवी, केशर, भूरे उर्फ सारनाथ और अंकुर को महादेवा कट से गिरफ्तार कर लिया।

पढ़ें :- Bijnor News : कंप्यूटर सेंटर पर छात्र ने शिक्षिका को गोली मारी, जांच में जुटी पुलिस

वीडियो में बताई पूरी घटना

बताया गया कि राघवेंद्र का मौत से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें उसने पूरी घटना बताई है। यह पुलिस के लिए एक मजबूत आधार है। रुपये के लेनदेन के विवाद को लेकर उसे घर बुलाया गया। उसकी पिटाई की। इलाज के लिए ले जाते समय राघवेंद्र की मौत हो गई। दादा रघुवीर सिंह ने कुरावली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों ने पूछताछ में राघवेंद्र को बेरहमी से पीटने का अपराध कबूल किया है।

Advertisement