चंडीगढ़। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को अपने परिवार के इतिहास के बारे में भी जानकारी नहीं है, जिसके कारण वह हम दो हमारे दो की बात कह रहे हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि हम दो हमारे दो का नारा तो उनकी दादी इंदिरा गांधी ने ही दिया था।
राहुल गाँधी ने टवीट कर केंद्र सरकार बारे कहा है कि यह हम दो हमारे दो की सरकार है राहुल गांधी शायद यह नही जानते कि हम दो हमारे दो का नारा तो उन की दादी श्रीमती इंदिरा गाँधी ने दिया था । हमारा नारा तो सबका साथ सबका विकास है। राहुल गाँधी को अपने ही परिवार के इतिहास का ज्ञान नहीं है।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) February 12, 2021
हमारा नारा तो सबका साथ सबका विकास है। राहुल गांधी को अपने ही परिवार के इतिहास का ज्ञान नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने चीन पर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर घेरा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार बाद देश को अपमानित करते हैं। हमारी सेना और सैन्य शक्ति को डिमोरलाइज करते हैं। जो कुछ यह बोलते हैं उससे लगता है कि यह भारतीय नागरिक नहीं, बल्कि चीन के प्रवक्ता हैं।