नई दिल्ली। केरल और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले वहां का सियासी पारा तेजी से बढ़ने लगा है। भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता यहां पर चुनावी रैलियां भी शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल और तमिलनाडु में तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।
दौरे के पहले दिन राहुल गांधी ने किसानों का समर्थन करते हुए ट्रैक्टर रैली निकाली। इस दौरान राहुल गांधी खुद ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए। वहीं, इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला।
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा शक्तिशाली लोगों को और मजबूत बनाने का काम करती है, जबकि हमारा विचार कमजोरों का सशक्तिकरण करना है। राष्ट्र के विकास के लिए हम सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी मनरेगा को कमजोर योजना बताते थे लेकिन कोरोना संकट के दौरान ये योजना वरदान साबित हुई और पीएम मोदी को इसके लिए बजट बढ़ाना पड़ा।