Rajya Sabha Election 2023 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात (Gujarat) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राज्यसभा (Rajya Sabha) सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। राज्यसभा के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के उम्मीदवारों की बीजेपी (BJP) की सूची में कुल तीन नाम हैं, जिसमें दो गुजरात (Gujarat) से और एक पश्चिम बंगाल (West Bengal) से है।
Rajya Sabha Election 2023 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात (Gujarat) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राज्यसभा (Rajya Sabha) सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। राज्यसभा के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के उम्मीदवारों की बीजेपी (BJP) की सूची में कुल तीन नाम हैं, जिसमें दो गुजरात (Gujarat) से और एक पश्चिम बंगाल (West Bengal) से है। केंद्रीय समिति (Central Committee) की सहमति के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (National General Secretary Arun Singh) ने प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की है।
गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई (Babubhai Jesangbhai Desai) और केसरीदेव सिंह जाला (Kesaridev Singh Jala) को राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार बनाया है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने अनंत महाराज (Anant Maharaj) को प्रत्याशी बनाया है।
10 राज्यसभा सीटों पर होना है चुनाव
राज्यसभा के लिए तीन राज्यों की दस सीटों पर 24 जुलाई को मतदान होना है, जिसमें गुजरात की 3 सीट शामिल हैं। गुजरात से ही 10 जुलाई को केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने पर्चा भरा है। वहीं, कांग्रेस ने हथियार डाल दिए हैं। ग्रैंड ओल्ड पार्टी ने कहा है कि उसके पास राज्य में पर्याप्त संख्या में प्रतिनिधि नहीं हैं, इसलिए वह इस बार प्रत्याशी नहीं उतारेगी। वहीं, गोवा में एक राज्यसभा सीट पर चुनाव होना है, क्योंकि विनय डी तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
पश्चिम बंगाल में खाली हुई हैं 6 सीटें
पश्चिम बंगाल में छह राज्यसभा सीटें खाली हुई हैं। राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। टीएमसी ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए डेरेक ओ’ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाईक और साकेत गोखले को उम्मीदवार बनाया है।