HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Raksha Bandhan 2022: इस दिन है भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन, जानिए शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2022: इस दिन है भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन, जानिए शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। सदियों से इस त्यौहार को मनाया जाता है। प्रतिवर्ष यह पर्व सावन मास की पूर्णिमा  को मनाया जाता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Raksha Bandhan 2022 : हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। सदियों से इस त्यौहार को मनाया जाता है। प्रतिवर्ष यह पर्व सावन मास की पूर्णिमा  को मनाया जाता है। इस साल यानी 2022 में रक्षाबंधन 11 अगस्त, गुरुवार को मनाया जाएगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस पर्व में बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। बहने इस भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर प्रभु से कामना करती है कि हर एक विपदा से उनके भाई की रक्षा हो।

पढ़ें :- Amla Navami 2024 : आंवला नवमी के दिन व्रत रखने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती, करें आंवले का दान और सेवन

हिंदी पंचांग के मुताबिक साल 2022 में रक्षाबंधन 11 अगस्त, गुरुवार को मनाया जाएगा। पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से होगी। वहीं पूर्णिमा तिथि का समापन 12 अगस्त, शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा।

रक्षाबंधन
भाई को राखी बांधने के लिए थाली में कुमकुम, हल्दी, अक्षत, राखी के साथ मिठाई, कलश में पानी और आरती के लिए ज्योति रखें। भाई को तिलक लगाकर उसके दाहिने हाथ में रक्षा सूत्र बांधें और भाई की आरती उतारें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...