पंजाब की भगवंत मान सरकार और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के बीच विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर घमासान मचा हुआ था. इस घमासान के बीच गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने इसकी इजाजत दे दी है.
नई दिल्ली. पंजाब की भगवंत मान सरकार और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के बीच विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर घमासान मचा हुआ था. इस घमासान के बीच गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने इसकी इजाजत दे दी है.
इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने ट्वीट कर कहा, पंजाब के राज्यपाल ने 27 सितंबर को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में विधानसभा सत्रा बुलाने पर सहमति जताई है. इसको लेकर पंजाब सरकार की तरफ से विधानसभा के सचिव को एक पत्र भी लिखा है.
बता दें कि, पंजाब के गवर्नर ने भगवंत मान सराकर को बहुमत परीक्षण के लिए एक दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद दोनों तरफ से जुबानी जंग तेज हो गई थी.