नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ युवाओं को जोड़ने के लिए खास पहल शुरू करने जा रहा है। परंपरागत खेलों और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संघ रैप सॉन्ग, सोशल मीडिया और शार्ट फिल्मों की मदद से युवाओं को जोड़ने का काम करेगा। दरअसल, संघ नए कृषि कानूनों के समर्थन में युवाओं को जोड़ने के लिए मैदान में उतर आया है।
संघ ने युवाओं से अपील की है कि वे नए कानूनों के समर्थन में वे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टिव रहें और विरोधियों को जवाब दें। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक और रैप सॉन्ग के जरिए लोगों को कानून के बारे में अवगत कराएं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो नए कृषि कानूनों के फायदे गिनाने के लिए संघर मैदान में उतर आया है।
अब वह लोगों को समझाने के लिए युवाओं को जोड़ने की पहल शुरू कर दी है। गौरतलब है, हाल ही में आरएसएस के एक लाख कार्यकर्ताओं ने देश के 50 हजार गांवों में पहुंचकर किसानों को नए कृषि कानूनों के फायदे गिनाए थे। इस दौरान दो-दो कार्यकर्ताओं ने एक ग्राम समितियों में जाकर नए कानूनों की जानकारी लोगों को दी थी।