Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. RCB vs GG Head to Head: आज वडोदरा में आरसीबी और जीजी की होगी भिड़ंत; जानें- अब तक किसका पलड़ा भारी

RCB vs GG Head to Head: आज वडोदरा में आरसीबी और जीजी की होगी भिड़ंत; जानें- अब तक किसका पलड़ा भारी

By Abhimanyu 
Updated Date

GG vs RCB WPL 2025: आज 14 फरवरी से विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है। इस सीजन के ओपनिंग मैच में गतविजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना गुजरात जायंट्स (GG) से होने वाला है। इस मैच में आरसीबी की अगुवाई एक बार फिर स्मृति मंधाना करती नजर आएंगी, जबकि जीजी अपनी नई कप्तान एशले गार्डनर के साथ तीसरे सीजन की शुरुआत करने जा रही है। आइये इस मैच पहले जीजी बनाम आरसीबी के हेड टू हेड रिकॉर्ड और आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं।

पढ़ें :- IND vs SA Live : चौथे टी20 मैच से शुभमन गिल चोट के कारण आउट, घने कोहरे की वजह से टॉस में देरी, 6:50 बजे अंपायर निरीक्षण करेंगे

जीजी बनाम आरसीबी मैचों में किसका पलड़ा भारी

विमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच कुल चार मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली है। कुल चार मैचों में आरसीबी और जीजी ने दो-दो जीत दर्ज की हैं। पिछले दो सीजन में दोनों ने एक-एक जीत दर्ज की है। ऐसे में शुक्रवार को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी टीम अपने आंकड़े को बेहतर करती है।

जीजी बनाम आरसीबी मैचों के आंकड़े

मैच: 4

पढ़ें :- पप्पू यादव के बेटे सार्थक IPL नीलामी में बिके तो गदगद हुए पूर्णिया सांसद, बोले- प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाओ

गुजरात जायंट्स विमेन जीत: 2

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेन जीत: 2

गुजरात जायंट्स विमेन पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत: 2

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेन पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत: 0

गुजरात जायंट्स विमेन पीछा करते हुए जीत: 0

पढ़ें :- T20 Rankings Update: कप्तान सूर्य कुमार यादव टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर, तिलक-दुबे ने लगाई छलांग

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेन पीछा करते हुए जीत: 2

गुजरात जायंट्स विमेन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेन का उच्चतम कुल: 201/7

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेन बनाम गुजरात जायंट्स विमेन का उच्चतम कुल: 190/6

गुजरात जायंट्स विमेन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेन का न्यूनतम कुल: 107/7

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेन बनाम गुजरात जायंट्स विमेन का न्यूनतम कुल: 110/2

आरसीबी बनाम जीजी, डब्ल्यूपीएल 2025 का पहला मैच कब खेला जाएगा? 

पढ़ें :- Tata Motors ने विश्व विजेता महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को एसयूवी उपहार में दी , पूरा किया वादा

आरसीबी बनाम जीजी, डब्ल्यूपीएल 2025 का पहला मैच शुक्रवार 14 फरवरी 2025 को खेला जाएगा।

आरसीबी बनाम जीजी, डब्ल्यूपीएल 2025 का पहला मैच कहां खेला जाएगा? 

आरसीबी बनाम जीजी, डब्ल्यूपीएल 2025 का पहला मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आरसीबी बनाम जीजी, डब्ल्यूपीएल 2025 का पहला मैच कितने बजे शुरू होगा?

आरसीबी बनाम जीजी, डब्ल्यूपीएल 2025 का पहला मैच शुक्रवार 14 फरवरी 2025 को शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

आरसीबी बनाम जीजी, डब्ल्यूपीएल 2025 के पहले मैच को किस टीवी चैनल पर लाइव देख पाएंगे?

आरसीबी बनाम जीजी, डब्ल्यूपीएल 2025 के पहले मैच को स्पोर्ट्स18 एचडी और स्पोर्ट्स18 एसडी टीवी चैनल पर लाइव देख पाएंगे।

पढ़ें :- आईपीएल 2026 का सीजन पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए होगा आखिरी, सीएसके ओपनर ने किया खुलासा

आरसीबी बनाम जीजी, डब्ल्यूपीएल 2025 के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी? 

आरसीबी बनाम जीजी, डब्ल्यूपीएल 2025 के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Advertisement