HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी फिल्म ‘माही’ में गजनी के धर्मात्मा से लोहा लेंगे आनंद ओझा, लहूलुहान एक्टर की तस्वीरें वायरल

भोजपुरी फिल्म ‘माही’ में गजनी के धर्मात्मा से लोहा लेंगे आनंद ओझा, लहूलुहान एक्टर की तस्वीरें वायरल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

आगरा: ‘कात्यायन फिल्म्स क्रिएशन’ के बैनर तले और निर्देशक चंद्र पंत के निर्देशन में बन रही भोजपुरी की अब तक की सबसे बड़ी बजट वाली फ़िल्म ’माही’ में बॉलीवुड व साउथ सुपरस्टार खलनायक ’प्रदीप रावत’ संग रियल सुपरस्टार ’आनंद ओझा’ आयेंगे नजर।फ़िल्म में सुपरस्टार विलेन प्रदीप रावत बतौर मुख्य विलेन अभिनय करते नजर आयेंगे।

पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'

उनके विपरीत रियल सुपरस्टार आनंद ओझा बतौर लीड एक्टर अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे। दिलचस्प बात ये है की सुपरस्टार विलेन प्रदीप रावत भोजपुरी में अभी तक सिर्फ एक ही फ़िल्म किए हैं, जो कई साल पहले पवन सिंह के साथ आई थीं। ये दूसरा मौका हैं जब प्रदीप रावत भोजपुरी की कोई फ़िल्म कर रहे है। ये फ़िल्म लव- एक्शन बेस्ड है जिसमें आपको लव एक्शन रोमांस कॉमेडी आदि सब एक साथ बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा।

निर्देशक चंद्र पंत की माने तो ये फ़िल्म भोजपुरी में मील का पत्थर साबित होगी। क्योंकि हम एक ऐसी फिल्म बना रहे हैं जिसकी मेकिंग और कंसेप्ट साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हो सकेगी। आप सभी को बता देना चाहता हूं कि इससे पहले भी निर्देशक चंद्र पंत अभिनेता आनंद ओझा को लेकर ‘रण’ जैसी फिल्म बना चुके हैं जिसका इंतजार दर्शकों को लंबे अरसे से हैं।

बात करे माही की तो ये फ़िल्म पूर्ण रूप से पारिवारिक और कमर्शियल है। जो दर्शकों को हेल्दी इंटरटेनमेंट देगा। फ़िल्म में रियल सुपरस्टार आनंद ओझा से टकराएंगे प्रदीप रावत जो दर्शकों को खूब इंटरटेन करेगा, क्योंकि जहां एक तरफ भोजपुरी के रियल सुपरस्टार आनंद ओझा होंगे तो वही उनके विपरीत साउथ के सबसे बड़ा विलेन प्रदीप रावत अभिनय करते नजर आएंगे। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ’माही’ में आनंद ओझा ख़तरनाक स्टंट व एक्शन करते नजर आएंगे जो निश्चित रूप से भोजपुरी का ग्रेड बढ़ाने का काम करेगा तथा दर्शकों को भी खूब रोमांचित करेगा।

पढ़ें :- कवि सुरेंद्र शर्मा ने कपिल शर्मा पर कसा तंज,कहा- उन्हें नहीं आता हंसाना , 3-4 लोगों की होती है जरूरत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...