Realme 12 Pro Series : चीनी टेक ब्रांड रियलमी (Realme) 29 जनवरी को अपनी आगामी सीरीज Realme 12 Pro को लॉन्च करने वाली है। जिसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर चुकी है। वहीं, लॉन्च से पहले आगामी सीरीज के नए स्मार्टफोन्स के स्पेक्स की जानकारी भी आ चुकी है। इसी कड़ी में कंपनी ने स्मार्टफोन्स के कैमरा सेंसर्स के बारे में खुलासा कर दिया है।
पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर झूठा ज्ञान देकर बुरी तरह फंसे मेटा कंपनी के मालिक मार्क जकरबर्ग, संसदीय समिति करेगी तलब
कंपनी ने बताया है कि Realme 12 Pro+ में Sony IMX890 सेंसर प्रदान किया जाएगा। इसमें व्यापक रूप से फ्लैगशिप और सब-फ्लैगशिप फोन पर इस्तेमाल किया गया है। Realme 12 Pro में बिल्कुल नया Sony IMX882 कैमरा सेंसर मिलने की बात कही गई है।
रिलीज किए गए पोस्टर से यह स्पष्ट है कि Realme 12 Pro+ के रियर कैमरा सेटअप में 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64-मेगापिक्सल OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। जबकि Realme 12 प्रो में 32-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा मिलने की उम्मीद है। दोनों फोन में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस होने की भी बात कही गई है।
Pro-senting the marvel of Sony IMX882 and Sony INX890 to revolutionise your photography experience!
Launching on 29th Jan, 12 Noon
Know more: https://t.co/3BdtzFA7bP#BeAPortraitMaster #realme12Pro5G #realme12ProPlus5G pic.twitter.com/vpeUjgb0mYपढ़ें :- BSNL Service Closed: कल से बीएसएनएल की बड़ी सर्विस हो जाएगी बंद, लाखों यूजर्स पर होगा असर
— realme (@realmeIndia) January 26, 2024
Realme 12 Pro में 16 मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल सकता है और इसमें परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट हो सकता है। दूसरी तरफ Realme 12 Pro+ में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की संभावना है। जिसमें परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 एसओसी होगा।
आगामी Realme 12 Pro सीरीज 6.7-इंच AMOLED FHD+ 120Hz डिस्प्ले, 12GB तक रैम, 256GB तक स्टोरेज और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो सकती है। फिलहाल इस सीरीज के फोन्स की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।