HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान दिल्ली में फिर से हुआ शुरू, सीएम केजरीवाल ने लोगों से की ये अपील

‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान दिल्ली में फिर से हुआ शुरू, सीएम केजरीवाल ने लोगों से की ये अपील

राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण  (Pollution) फिर से बढ़ने लगा है। प्रदूषण (Pollution)  के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदूषण (Pollution)  के खिलाफ जारी जंग में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ'  ('Red light on, car off') फिर से शुरू करने का ऐलान किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण  (Pollution) फिर से बढ़ने लगा है। प्रदूषण (Pollution)  के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदूषण (Pollution)  के खिलाफ जारी जंग में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’  (‘Red light on, car off’) फिर से शुरू करने का ऐलान किया है।

पढ़ें :- झारखंड में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रूके, दिल्ली वापसी में देरी

मुख्यमंत्री (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि, हमने इस पहल को पिछले साल शुरू की थी। अब इस पहल को फिर से 18 अक्तूबर से शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही आप रेड सिग्नल पर रुकते हैं तुरंत अपने वाहन के इंजन को बंद कर दें। आप इस अभियान को आज से ही शुरू कर सकते हैं।

हालांकि इसे औपचारिक रूप से 18 तारीख को लॉन्च किया जाएगा। मुख्यमंत्री (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि अगर आप ​ग्रीन दिल्ली एप डाउनलोड नहीं किया है तो कर लें। यदि आप दिल्ली में कहीं भी प्रदूषण देखते हैं तो एप के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सप्ताह में कम से कम एक दिन अपने वाहन को न निकाले। इस दिन आप सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें।

इस दिन हमें मेट्रो, बस या दूसरों के साथ वाहन साझा करने का निर्णय लेना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हम ऐसा करते हैं तो प्रदूषण को कम किया जा सकता है और ईंधन की बचत भी की जा सकती है।

पढ़ें :- Onion Prices : दिल्ली, मुंबई, लखनऊ में अब तो प्याज की कीमतें पूछने से निकल रहे हैं आंसू, आम लोगों की थाली से हुई दूर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...