नई दिल्ली। इस समय भीषण गर्मी हो रही है बढ़ते गर्मी से हीट स्ट्रोक का खतरा ज्यादा हो रहा है। भारत की राजधानी समेत कई राज्यों में बहुत अधिक गर्मी हो रही है। तेज गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक की अधिक समस्या बढ़ जाता है। ऐसे में इससे बचाव व इलाज के बारे में सही जानकारी होना बहुत ही जरूरी है ताकि हीट स्ट्रोक से लोगों की जान बच सकें।
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
इस समय तापमान तेजी से बढ़ रहा है जिसमें लोगों को गर्मी के वजह से दिमाग में झटके लगने से लोगों की जान भी जा रही है। आपको बताते चले कि तेज गर्मी में सभी को हीट स्ट्रोक से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां होनी ही चाहिए। इसके लिये आज हम आप को फरीदाबाद के अमृता अस्पताल ले जायेंगे जहां हम आप की मुलाकात डॉ. मोहित शर्मा से करायेंगे । आज हम डॉ. मोहित शर्मा से जानते हैं कि हीट स्ट्रोक के लक्षण कैसे होते हैं और इससे बचने के लिए क्या उपाय करना चाहिए।
हीट स्ट्रोक के लक्षण
हीट स्ट्रोक में थकावट होना, बहुत ज्यादा प्यास लगना, सिरदर्द और चक्कर आना, मांसपेशियों में ऐंठन या कमजोरी,जी मिचलना या उल्टी होना आदि समस्या होती हैं।
हीट स्ट्रोक का इलाज
पढ़ें :- winter shuper food: सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ये खाएं सुपरफूड, रक्त शर्करा को प्रभावित नहीं करते
हीट स्टोक में तुरंत एक्शन लेना बहुत जरूरी है। अगर किसी में हीट स्ट्रोक के लक्षण दिखें, तो तुरंत उसे ठंडी जगह पर ले जाएं छाया या एसी वाले कमरे में पहुंचाएं।
शरीर को ठंडा करें- गीले कपड़े, आइस पैक या ठंडे पानी से शरीर को पोंछें।
हाइड्रेट करें, अगर मरीज होश में है, तो ओआरएस या ठंडा पानी पिलाएं।
तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। पानी पीते रहें- दिनभर में कम से कम 3-4 लीटर पानी पिएं। इसके अलावा, नारियल पानी, छाछ या इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स पिएं, ताकि शरीर पूरी तरह हाइड्रेटेड रहे। धूप में निकलने से बचें- दोपहर 11 बजे से शाम 4 बजे तक बाहर न निकलें। अगर निकलना जरूरी हो, तो छाता, टोपी और सनग्लासेस पहनें। ढीले, सूती हल्के रंग के कपड़े पहनें। और खूब पानी पियें। इसके अलावा जूस, छछ, नारियल पानी पियें।
पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज