हिंदी और मराठी फिल्मों के फेमस एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) आज अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का जन्म 17 दिसंबर 1978 को लातूर में हुआ.
Riteish Deshmukh Birthday: हिंदी और मराठी फिल्मों के फेमस एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) आज अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का जन्म 17 दिसंबर 1978 को लातूर में हुआ.
आपको बता दें, रितेश (Riteish Deshmukh) इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पत्नी जेनेलिया और बच्चों राहिल और रिआन को भी पूरा टाइम दे रहे हैं.
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के जन्मदिन के मौके पर उन्हें इंडस्ट्री के दोस्तों और फैंस का खूब प्यार और शुभकामनाएं मिल रही हैं. अब तक उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- असल जिंदगी के नायकों के साथ Varun Dhawan ने मनाया आर्मी डे, वायरल हुई तस्वीर
क्या आप जानते थे कि रितेश देशमुख ने अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ ही फिल्में डेब्यू किया था. जा हां. के विजया भास्कर की साल 2003 में आई फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से रितेश देशमुख ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, इसमें जेनेलिया लीड एक्ट्रेस थीं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Cute girl video: छोटे भाई की एक झलक देखते ही खुशी से झूम उठी नन्नी बच्ची, वीडियो देख लोगो बोले सो क्यूट
हालांकि ये फिल्म कुछ कमाल नहीं कर सकी और उनका स्ट्रगल जारी रहा. रितेश देशमुख ने आर्किटेक्ट में डिग्री हासिल की है, वो एक आर्किटेक्चरल और इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म के मालिक हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video-अमीषा पटेल ने फिल्म 'कहो न प्यार है' के 25 साल पूरे होने का मनाया जश्न , हुई उप्स मोमेंट का शिकार
इस बीच रितेश और जेनेलिया एक-दूसरे के करीब आए और 10 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने 3 फरवरी, 2012 को शादी कर ली. रितेश और जेनेलिया में 9 साल का अंतर है.
View this post on Instagram
कहा जाता है कि पहली नजर में जेनेलिया ने रितेश को घमंडी समझ लिया था. उन्हें लगा की रितेश मुख्यमंत्री के बेटे हैं तो जरूर उनमें घमंड होगा, हालांकि हुआ इसका उल्टा.
View this post on Instagram
रितेश देशमुख का राजनीतिक फैमिली बैकग्राउंड होने की वजह से उनके फैमिली में ज्यादातर लोग इसी फील्ड से जुड़े हुए हैं, हालांकि रितेश ने अपना राश्ता बॉलीवुड में तय किया.