HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Road accident viral  Video: लड़के की मस्ती साइकिल सवार के लिए बनी खतरा, हुआ हैरान कर देने वाला हादसा

Road accident viral  Video: लड़के की मस्ती साइकिल सवार के लिए बनी खतरा, हुआ हैरान कर देने वाला हादसा

रोड पर होने वाले अधिकतर एक्सीडेंट (Road accident) किसी न किसी की गलती से होते हैं. कई बार किसी की गलती या लापरवाही दूसरों के लिए मुसीबत साबित होती है. अक्सर लड़के रोड पर स्टंट या मस्ती करते नजर आते हैं जिससे दूसरों को परेशानी होती है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Road accident viral  Video: रोड पर होने वाले अधिकतर एक्सीडेंट (Road accident) किसी न किसी की गलती से होते हैं. कई बार किसी की गलती या लापरवाही दूसरों के लिए मुसीबत साबित होती है. अक्सर लड़के रोड पर स्टंट या मस्ती करते नजर आते हैं जिससे दूसरों को परेशानी होती है.

पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी

आपको बता दें, यहां तक कि एक्सीडेंट होने का खतरा रहता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़के की मस्ती साइकिल सवार (cyclist) के लिए खतरा बन गया.

Bihar_se_hai नाम अकाउंट से एक्स पर पोस्ट किए वीडियो में सड़क पर जाते एक ऑटो रिक्शा पर एक लड़का लटक कर स्टंट करता नजर आ रहा है. लड़का पूरी मस्ती में है और एक हाथ से ऑटो को पकड़ रखा है. उसकी पूरी बॉडी ऑटो के बाहर है. सड़क पर कई गाड़ियां तेजी से गुजर रही हैं.

इस बीच ऑटो के बाहर लटका लड़का आगे साइकिल चलाते लड़के से टकरा जाता है और साइकिल सवार साइकिल समेत गिर पड़ता है. इस वीडियो को ऑटो के पीछे आते मोटरसाइकिल सवार ने कैप्चर किया है. वीडियो के कैप्शन है, ‘साइकिल वाले की जान सबसे सस्ती होती है रोड पर शायद’. इसके साथ उदास होने वाला इमोजी है.

 

पढ़ें :- Viral Video : देवभूमि की देवियों के मुंह से एक से बढ़कर एक निकल रहीं हैं गालियां, ऐसी लड़ाई कि लड़के भी शरमा जाएं
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...